{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hanuman Collection Day 14: 14 वे दिन गुरुवार को भी हनुमान ने की जबरदस्त कमाई

Hanuman Total Collection:  तेजा  सज्जा की फिल्म हनुमान आजकल खूब सूरखियों में चल रही है और जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है. फाइटर जैसी बड़ी फिल्म के आने के बाद भी हनुमान अपने 14 में दिन चल अच्छी कमाई करती नजर आई। तक कुछ इस तरह कर रहा है हनुमान का सफर.

 

Dainik Harryana News:  Teja Sajja film Hanuman(): जब हनुमान बॉक्स ऑफिस पर आई थी तो उसे समय कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी लेकिन जिस तरह से हनुमान बड़ी फिल्मों के बीच में से निकलकर भाग है वह काबिले तारीफ है। 20 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 150 करोड़ कमा चुकी है और अपने 14 वें दिन भी जबरदस्त कमाई करती नजर आई है।

तेजा सज्जा की फ़िल्म हनुमान की शुरूआता 8 करोड रुपए से हुई थी लेकिन जैसे-जैसे फिल्म ने तेजी से कमाई में जंप लगाते हुए 150  करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

Read Also: सलमान खान के साथ ममता बनर्जी दिखी डांस करती वीडियो वायरल!

 हनुमान को रिलीज हुए दो सप्ताह का समय हो चुका है और फिल्म ने अपनी पहले दिन की शुरुआत 8 करोड रुपए के साथ की थी,
 फिल्म के 14 दिन की कलेक्शन की बात करें तो वह 2. 80 करोड रुपए रहा।

 अरे हनुमान के कुल कलेक्शन की तो वह 151 करोड रुपए पहुंच चुका है और इंडिया ग्रास 170 करोड रुपए पहुंच चुका है।

Read Also: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली पर बनने जा रही फिल्म, यह एक्टर निभाएगा किरदार

Hanuman World Wide Collection 222 करोड रुपए तक पहुंच चुका है। रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बड़ी फिल्म फाइटर के आने के बाद भी हनुमान करोड़ों में कमाई करती नजर आयी।