{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryanvi Chutkule: हंसी मखोल के बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं

 
Funny Jokes: आज हम आपको हंसी मखोल के बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। आप हंसी चाहकर भी रोक नहीं पाएंगे। एक बार हमारे न्यूज चैनल पर आकर चुटकुले पढ़िए तो और फिर आप कहीं भी बैठे हो हंसी रोक के दिखाए। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी मखोल। अगर चिंता या तनाव नहीं होगा तो भूख अच्छी लगेगी। खाना अच्छा खाओगे तो सेहत अच्छी रहेगी। तो हुआ ना हंसना जीवन का एक अहम हिस्सा। सारी समस्या का समाधान हंसना और गाना।

Today Funny Jokes

एक बार संता जंगल में जा रहा था। अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया। ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!! सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं, जरा गौर कीजिए पहले साल- जानू संभलकर उधर गड्ढा है। दूसरे साल- अरे यार देख कर उधर गड्ढा है। तीसरे साल- दिखता नहीं, उधर गड्ढा है। चौथे साल- अंधी है क्या, गड्ढा नहीं दिखता?. पांचवे साल- अरे उधर कहां मरने जा रही है, गड्ढा तो इधर है। Read Also: Kisan News :  सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिन में किसानों को मिलेंगे 3 लाख रूपये मकान मालिक बंता किरायेदार को मकान दिखा रहा था। मकान मालिक- इसका किराया 800 रुपए होग। किरायेदार- ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं! मकान मालिक- तो 800 रुपए में क्या शीला, मुन्नी का नाच देखना चाहते हो।

Haryanvi Funny Jokes

चिंटू क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था, एक दिन चिंटू बोला- I Love You, लड़की- अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा? लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा, लड़की बड़ी चालाक निकली, तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी। Read Also: Business Idea: 10 से 12 हजार रूपये की नौकरी करने से अच्छा तो अपना कुछ शुरू करो लाखा- मैंने आपकी दुकान से मुर्गी दाना खरीदा था। दुकानदार- तो क्या हुआ, कुछ खराबी है क्या? लाखा- हाँ, एक महीना हो गया उसे खेत में बोये हुए, अभी तक मुर्गी नहीं उगी। जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे? कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था। जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता।