{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryanvi Chutkule:खुद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए

 
Haryanvi Funny Jokes: खुद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए। इससे मन में तनाव कम होता है। किसी भी काम को करने मे मन लगता है। सेहत भी अच्छी रहती है। हर समय चिंता में रहने से मानसिक तनाव बढ़ता है । यदि हर समय चिंता में रहेंगे तो बीमारी शरीर को घेरने लगती है। इसलिए हंसते हंसाते रहना चाहिए। Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: हमने आपके हंसने का इंतजाम किया है। बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। दादा-दादी, संता-बंता, चाचा-भतीजा, पति-पत्नी की नौक झोंक मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। हंसना हंसाना जीवन का विभिन्न अंग है। अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चिंता हर समय मनुष्य को घेरे रहती है। इसलिए चिंता को दूर करने के लिए हंसी एक अहम हिस्सा है। हम आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। हंसी के पल लेकर आए हैं।

Viral Funny Jokes

1. भिखारी:- साहब पहले आप 10 या 20 का नोट देते थे, अब 5 रूपये देते हो। मोनू:- पहले में कुंवारा था अब मेरी शादी हो गई। भिखारी:- आपको शर्म नहीं आती मेरे पैसों से बीवी बच्चों का पेट पाल रहै हो। Read Also: PM Modi : महेंद्रगढ़ में अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा प्रधानमंत्री का मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद प्रोग्राम 2. पापा- पेपर कैसा था? पापा की परी - पतला सा था, सफेद रंग का। पापा - मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ? पापा की परी - फिफ्टी- फिफ्टी। पापा- मैं समझा नहीं? पापा की परी - जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया। लेकिन जो मेने लिखा है, वह चैक करने वाले की समझ में नहीं आएगा।

 Funny Jokes

3. लल्लू:-भाई मुझे हाथ देखना आता है। बल्लू- अच्छा मेरा देख जरा। लल्लू- तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है। बल्लू - ठीक कहा लल्लू मेरे घर के नीचे HDFC बैंक की ब्रांच है। Read Also:Electric Vehicles : इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब से मिलेगा इतना लोन, BYD India ने बजाज फाइनेंस के साथ की साझेदारी 4. बस अडडे पर खड़ी लड़की से फिल्मी स्टाइल में चिकू बोला, प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी बीवी नजर आ रही है। लड़की- थप्पड़ जडकर बोली, सूरत देखी है? चिकू - नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं। 5. जवैलरी शाप वाला: - बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ? महिला: - में तो हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते। दुकानदार सदमे में है।