{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryanvi Cutkule : हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है

 
Dainik Haryana News,Haryanvi Cutkule(ब्यूरो): हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि हंसने से की बीमारियां दूर होती है ।और आपका चेहरा भी ग्लो करने लगेगा अब पूरा दिन उदास बैठे रहेंगे तो आपका चेहरा मुरझा जायेगा। और आपके शरीर में कई बीमारियां हो जाएंगी इसलिए रोज थोड़ा बहुत हंसना तो बहुत ही जरूरी है। किसी भी व्यक्ति को हंसने के लिए किसी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि आप जोक्स पढ़ कर भी हो सकते हैं ।या कुछ ऐसा तरीका बना सकते हैं जिससे आपको हंसी आए इसलिए हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। हम भी आपके लिए मजेदार चुटकुले और जोक से लेकर आए हैं जी इनको पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी । READ ALSO :Indian Railway : राजस्थान की ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली, यहां से लें ट्रेन मरीज -मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं। डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ? मरीज -हां हुआ है, अब वह दबे बिल्कुल साफ दिखाई देते हैं। पति ने पत्नी को मैसेज किया- डिनर पर दोस्त आ रहे हैं अच्छा खाना बनाना। पत्नी का जवाब नहीं आया। पति ने दोबारा मैसेज किया -मेरी सैलरी अच्छी हो गई है तो तुम्हारे लिए सोने की अंगूठी ला कर दूंगा। पत्नी ने रिप्लाई किया -ओ माय गॉड सच्ची पति -नहीं, मैं तो चेक कर रहा था कि पहला मैसेज मिला है या नहीं। मेहमान- और बताओ बेटा के क्या प्लान है। चिंटू -अंकल आपके जाते ही बस बिस्कुट खाउगा वैसे नमकीन और मेवा अपने छोड़ी नहीं है। भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो डिग्री ले लो लेकिन किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाते समय 2 मिनट तक तो push और pull देखते ही सोचना पड़ता है कि दरवाजा अंदर तो खेलना है या बाहर खींचना है। पत्नी- सुनो मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो। पति -तुम्हें अकाउंट चलाना आता है। पत्नी- नहीं तुम चलना मैं पीछे बैठ जाऊंगी। टीना- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं मीना -क्यों? टीना -चिंता से। मीना- चिंता किसकी है यार तुझे? मीना -बाल झड़ने की। READ MORE :New Rules : महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले सावधान, नया नियम हुआ लागू चिंटू- परीक्षा देने गया परीक्षा में सवाल पूछा गया सवाल -कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? चिंटू- बेसन के पकोड़े। बेटा- फॉर्म मे identification माक्र्स मे क्या लिखूं? मम्मी- हाथ में मोबाइल लिख दे। टीचर -आज तुमने देर से आने का क्या बहन सोचा? स्टूडेंट मैडम मै इतना तेज दौड़ कर आया कि बहाना सोचने का टाइम ही नहीं मिला। टिंकू -आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है मैं उसके हाथ लगाते ही ठीक हो गया डॉक्टर-मैं जानता हूं थप्पड़ की आवाज बाहर तक सुनाई दी थी।