{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryanvi Funny jokes:फनी जोक्स सभी को पसंद है

 
Haryanvi Chutkule(नई दिल्ली): फनी जोक्स सभी को पसंद है। स्कूल कालेज में जब सुनाते थे तो बड़ा मजा आता था। स्कूल में शनिवार के दिन बालसभा होती थी और बहुत से चुटकुले सुनने को मिलते थे। Dainik Haryana News: Hindi Funny Jokes(ब्यूरो): हम आपकी पुरानी यादों को ताजा करने आए हैं वही स्कूल, कालेज वाले फनी जोक्स देशी चुटकुले लेकर आए हैं। आज भी अगर आप इनको एक बार पढ़ लें तो हंसी रोक नहीं पाएंगे। अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए जुड़े हमारे साथ और आए दिन एक से बढ़कर एक फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1- चिंटू ने बड़े प्यार से शादीशुदा अपने दोस्त से पूछा -:-रात को ऑनलाइन कब आते हो? दर्द की दीवारें हिल गईं जब उसने कहा - बर्तन धोने के बाद। Read Also: Lionel Messi Jerseys Price: लियोनेल मेस्सी की विश्व कप की जर्सीयों को इतनी कीमत में खरीदा गया 2- मैडम - तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो? संजू - हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? संजू - मरा हुआ परिंदा! रूक तेरी ऐसी की तैसी।

Haryanvi Funny jokes

3- टीटू और चंदू बात कर रहे थे... टीटू बोला - मेरा Boss सबको परेशान करता था, तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट रख दीं और एक पर्ची डाल दी पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना' आज Boss लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था। Read Also: Chanakya Niti: सफलता की कुंजी हैं चाणक्य की कही ये 5 बातें, आज ही जीवन में उतार लें 4. बीवी:-- आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है। पति देव:- हां, शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी। फिर.... दे चप्पल- दे चप्पल। 5. राजू शराबी ने दोस्तों झंडू के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की। सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था। शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया? बीवी (गुस्से में) - बकरे को गोली मारो, रात से अपना खुजली वाला कुत्ता गायब है।