{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Funny Jokes: हर मुश्किल का सामना हंसते हुए करना चाहिए

 
Jokes: हर पल ऐसे जियो जैसे की आखिरी हो। जियो तो एक पल ऐसे जियो जैसे की आखिरी हो। हंसते रहना चाहिए, उदासी अकसर खामोशी बयां करती है। हंसते हुए चेहर बड़े अच्छे लगते हैं। Dainik Haryana News: Funny Jokes(चंडीगढ़): आपने वो पंजाबी गाना सुना ही होगा जद मरजी देखलीं आके हंसदे ही रनदें आ। यह बात अपने जीवन में उतार लो हर मुश्किल का सामना हंसते हुए करना चाहिए। मुश्किल आसान लगती है। 1. एक बार की बात है, लीलू ने अपने बेटे की शादी की, बहू विदाई के बाद घर आ गई तब, लीलू की पत्नी को (सास) ने कहा- बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना. शाम को लीलू (पति) के आने पर पत्नी बोली, मां भैया आ गए, सास बेहेशो हो गई सुनते ही। Read Also: India vs Australia Rain Delay: आस्ट्रेलिया 400 रनों के पहाड़ के पिछे, शुरूआत खराब, एक बार फिर से बारिश ने दी दस्तक 2.  संता:- पिताजी, कल आपको स्कूल आना पडेगा। एक छोटा सा parent-teacher meeting के लिए। पापा:- - “छोटा सा parent-teacher meeting? क्या मतलब?” संता:- - इस मीटिंग में केवल मैं, आप और प्रिन्सिपल साहब होंगे।

Viral Funny Jokes

3. तीन बच्चों की मां चौथी बार शादी कर रही थी। फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा। बहुत कोशिश की पर उसका रोना बंद नहीं हुआ। तंग आकर मां बोली: चुप हो जा वरना अगली शादी में लेकर नहीं जाऊंगी। बच्चा चुप और दूल्हा बेहोश। Read Also: Funny Jokes:हंसना सेहत के लिए बड़ा ही फायदेमंद 4. हसबैंड -वाइफ के बीच झगडा हुआ। वाइफ ने अपनी माँ को फोन किया और कहा उसने मुझसे लडाई की। मैं आ रही हूँ तुम्हारे साथ रहने। माँ ने कहा “नहीं पगली, तुम मत आना। हम उनको सजा देंगे। मैं आती हूँ तुम्हारे साथ रहने के लिए, समझे कुछ। 5. हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी कस्ती थी डूबी वहां जहाँ पानी कम था। तभी पिछे से आवाज आई:- वहां अपनी ऐसी तैसी करवाने गया था जहां पानी कम था।