{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Funny jokes: फनी जोक्स के साथ-साथ देश दुनिया की बेहतरीन खबरों का आनंद

 
Haryanvi Funny jokes: हंसते हुए दिन की शुरूआत करोगे तो पुरा दिन अच्छा गुजरेगा।देरी मत किजिए और जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ फनी जोक्स के साथ-साथ देश दुनिया की बेहतरीन खबरों का आनंद सबसे पहले और सबसे तेज लिजिए। Dainik Haryana News: Mast Funny Jokes(नई दिल्ली): खुलकर हंसना चाहिए। खुलकर हंसने से सारे तारे खुल जाते हैं, खून का संचार भी तेज हो जाता है। टेंशन करने से इंसान हर समय दुखी रहता है और दूखी मन से कोई काम करने का भी मजा नहीं रहता और काम भी अच्छे से नहीं बन पाता। अगर मुंड अच्छा हो तो काम में भी मन लगता है और काम जल्दी भी बनता है। 1. प्यारी साली- जीजा जी, मेरे ऊपर हरी साड़ी कैसी लग रही है? जीजा जी:- मुझे तो ऐसा लग रहा है जैसे हरी घास पर कोई भैंस चर रही हो। Read Also: Elon Musk Son Named: एलन मस्क ने अपने बेटे का नाम शेखर रखा, भारतीय नाम रखने के पिछे बताई बड़ी वजह 2. फर्जी दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला, तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा,, इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई। और ड्राइवर बस को सीधा थाने लेकर गया।

Jokes, Chutkule

3.संजू एक दिन बस स्टैंड के पास एक लड़की को छेड़ रहा था। संजू लड़की से – और क्या हाल है जी आपका? लड़की :– वही हाल है कमीने जो तेरी बहन का हाल है!! संजू: – ओ तेरी इसका मतलब आपको भी दस्त लगे है!! Read Also: Funny Hindi Jokes: हंसना गाना हो जाए 4. रमेश और सुरेश आपस में बात कर रहे थे, रमेश- सुरेश, तुझे पता है पत्नी किसे कहते हैं ? सुरेश:- नहीं भाई, तू बता दे, रमेश:- देख, बीवी उस शक्ति का नाम है जो बस घूर के देख ले, तो लौकी की सब्जी में शाही पनीर का स्वाद आने लगता है। 5. एक बार सतीश शराब पी के घर लौटा फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस पर काम करने लगा। ससुर जी: - आज फिर पी के आए हैं? सतीश:- नहीं जी बिलकुल नहीं। ससुर जी: - तो, सूटकेस खोल के क्या रेडियो स्टेशन लगा रहा है।