Hindi funny Jokes: मजेदार जोक्स
Oct 29, 2023, 20:00 IST
Traning Funny Jokes: एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। हम और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे। आईए जुडिए हमारे साथ और फनी जोक्स का आनंद लिजिए।लो जी एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आ गए एक से बढ़कर एक फनी जोक्स जोक्स। Dainik Haryana News: Jokes In hindi(चंडीगढ़): ऐसे फनी जोक्स जिनको पढ़ते ही आपकी सारी चींता मिनटों में दुर हो जाएगी। आपको हंसाने के लिए हम आ चुके हैं, अगर हमारे फनी जोक्स पढ़कर हंसी ना आए तो कामेंट कर शिकायत जरूर करना। आपको फनी जोक्स का आनंद लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, बस सीधा हमारे चैनल पर आईए और हंसी के फवारों का आनंद लिजिए। 1. राजेश अपने बेटे से- तुम मुझे अपना पापा नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो, तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो। बेटा की सुन लो अब:- सुन भाई वो पड़ोस वाले वर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई। Read Also: Sarkari Yojana : मोदी सरकार इन महिलाओं को दे रही 6 हजार रूपये 2. Easy Day में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर, जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 20 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 20 दिनों की सजा सुनाई जाती है महिला का पतिदेव बोला:- जज साहब, चीनी का पैकेट भी चुराया है। जज बेहोश, कितनी सजा दें।