{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Funny jokes: मोटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू देखकर सांस रोककर

 
 Tranding Funny Jokes: हर समय चींता बनी रहती है। इसी चींता को तो हम दुर करने आए हैं। हम आपको हंसाने के साथ-साथ आपके लिए आए दिन नए-नए बिजनेस आइडिया भी लेकर आते रहते हैं। जुडिए हमारे साथ दोस्तो फनी जोक्स के साथ-साथ हमारे न्यूज चैनल पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा Dainik Haryana News: Today Funny Jokes(ब्यूरो): आपके जुड़े बिना हमारे लिखने का क्या फायदा। आपके चेहरे पर मुस्कान लाने और आपके काम काज की टेंशन को दुर करने के लिए ही तो हम इतनी मेहनत से हरियाणवी चुटकुले चुनकर लाते हैं। आपके जुड़े बिना हमारा चैनल अधुरा है दोस्त। 1- मोटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया। भालू पासा आया और बोला:- अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता। Read Also: Mumbai Indians in IPL 2024: IPL 2024 में MI को लग सकता है जोर का झटका धीरे से लग सकता है, हार्दिक पांड्या हो सकते हैं बाहर 2- मोटू:- यार पतलू, मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? पतलू:- ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे। मोटू:- कोई बड़ी चीज बता... पतलू:- ऐसा कर ट्रक का टायर दे दे। 3.  बाबी की प्रेमिका- हम कहां जा रहे हैं जानू? बाबी:- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर। GF:- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? बाबी:-- जानेमन, मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए। Read Also: Attack on Ship : भारतीय तट के पास इजरायल से जुड़े व्यापारी जहाज पर हमला, जानें क्यों हुआ हमला 4. रानी मैडम:- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना संता सिंह;- जी टीचर मैडम:- भारत की राजधानी बताओ? संता सिंह:- फटाफट, अब मुर्गा बनजा बेटा फटाफट, टीचर अभी तक संता सिंह को पीट रही है। 5. कालू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती। एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने चला गया। वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे। कालू आसमान की तरफ मुंह करके बोला - क्या? किधर? बहन के टको मैं तो नमकीन, बिस्कुट लेने आया हूं।