{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Funny Jokes:हंसते मुसकुराते रहो

 
Jokes In Hindi: काम के साथ-साथ मजाक मस्ती करनी भी जरूरी है, इससे काम की चींता दूर हो जाती है। शाम को काम करने के बाद जब घर वापसी होती है तो मुंड अच्छा होना चाहिए और जब सुबह जब काम के लिए निकलें तो भी मुड़ अच्छा होना चाहिए। Dainik Haryana News: Funny JOkes(चंडीगढ़): ये दोनों काम कब संभव होंगें जब आप हंसते मुसकुराते रहोगे। हंसते हुए मुश्किलों का सामना करोगे तो आसानी से सफर कट जाएगा। इसलिए आज ही हमारे साथ जुडिए और फनी जोक्स के साथ-साथ देश, विदेश की ताजा खबरों की भी जानकारी पाइए। 1. BETA:- – पापा, मेरी एक छोटी सी समस्या है, PAPA: – बोलो बेटा क्या काम है। बेटा :– पापा मैंने सुना है कि प्रहलाद इसलिए पूजा गया क्योंकि उसने त्रेता युग में अपने पापा की बात नहीं मानी थी। और श्रीराम इसलिए पूजे जाते हैं, क्योंकि उन्होंने सतयुग में अपने पापा की आज्ञा का पालन किया था। कृपया मुझे बताएं मैं आपकी आज्ञा का पालन करूं या नहीं, मेरे साथ क्या होने वाला है, बात मानने यां ना मानने पर। PAPA – बेटा कलयुग चल रहा है, हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा हम दोनों तेरी मां की बात मानें। Read Also: Biggest lies :ये हैं आज तक के बोले गए सबसे बड़े झूठ 2. राकेश ने बीवी को टोका : –अरे तुम कितनी फिजूलखर्ची करती हो। बीवी ने तुरंत पलट कर जवाब दिया: – और जो आप करते हो वो। राकेश: – में कौन सी फिजूलखर्ची करता हूं पत्नी – कब से अपनी LIC की किश्तें भर रहे हो, आज तक काम आई। Haryanvi Funny Jokes 3. अजय:- – मम्मी आपको जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं। अजय: – केक पर कैंडल की जगह अपना फोन जला देना बेटा तेरा भी भला हो जाएगा और तू पढ़ लिख कर नौकरी लग जाएगा हमारा भी भला हो जाएगा। Read Also: FD Interest Rate : ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 अक्टूबर से इस बैंक ने बढ़ा दी FD पर ब्याज की दरें 4. हसबैंड ने ऑफिस से वाइफ को फोन किया हैलो आज खाने में क्या है? वाइफ – जहर है जहर, हसबैंड:- – जानू फिर एक काम करना तुम खा कर सो जाना, मैं देर से आऊंगा। कल रात पत्नी ने दरवाजा ही नहीं खोला। 5. मास्टर:- – आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो, रोज तो सर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी। पिंकी – वो सर आज मेरा मोबाइल घर पर रह गया नेट पैक खत्म था।