{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Jokes: आप हमारे साथ जुड़कर फनी जोक्स का मजा लिजिए

 
Jokes in Hindi: दोस्तो जीवन में हंसी वो दो पल ही याद रहते हैं जो वयक्ति ने सबसे अच्छे बिताए हैं। जब दोस्तों के साथ होते हैं सब चींता भूल जाते हैं। इसके बात तो घर के खर्च चलाने की ही चींता बनी रहती है। आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम आपकी कुछ मदद् कर सकते हैं। आप हमारे चैनल के साथ जुड़कर फनी जोक्स का मजा लिजिए। Dainik Haryana News: Funny Hindi Jokes(चंडीगढ़): दिनभर में जब भी मौका मिले हंसने का तो खुलकर हंसना चाहिए। खुलकर हंसने से चेहरे पर भी गलो बना रहता है। माना की काम काज की वजह से चींता बनी रहती है महंगाई का दौर है, आप हमारे साथ जुड़कर फनी जोक्स का मजा लिजिए. 1. तीन दोस्त दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, दूसरा- नहीं डिग्गी के रास्ते ज्यादा सही है, तीसरा- जो करना है जल्दी करो, बारिश होने वाली है और Car में ऊपर छत भी नहीं है। Read Also: Govt. Scheme : सरकार का नए साल पर बुजुर्गों को तोहफा, वृद्धावस्था योजना के साथ अब इस योजना के मिलेंगे 3 हजार रूपये 2. सोनू- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ? मोनू- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है! सोनू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स ! मोनू- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी।

Haryanvi Chutkule

3. चूहा भागा जा रहा था, रास्ते में हाथी ने पुछा अबे इतनी तेज भागकर कहाँ जा रहा है। चूहा:- हाथी भाई शेर की बहन को किसी ने छेड़ दिया और नाम मेरा रखा दिया। 4. लड़कियों को लड़कों को गाली देना क्यों सोभा देता है, क्योंकि लडकियों को गाली देना सोभा नहीं देता। 5. डाक्टर साहब दस्त लगे हैं। डाक्टर केला लेलो। मरीज:- कुछ देर बाद डाक्टर साहब आपके केले से दस्त तो रूक गए पर एक दिक्कत है। डाक्टर:- दस्त रूकने के बाद क्या दिक्कत है। मरीज:- जैसे ही केला निकालता हूं दस्त फिर शुरू हो जाते हैं। डाक्टर बेहोश।