{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi jokes: ताजा ताजा फनी जोक्स

 
New Hind Jokes: शुरूआत अगर हंसते हुए करोगे तो पुरा दिन भी हंसते हुए गुजरेगा। हंसाना सेहत के लिए भी अच्छा होता है और अगर सेहत अच्छी है तो सब काम अच्छे से बनेंगे। ताजा ताजा फनी जोक्स का मजा लिजिए Dainik Haryana News: Hindi Funny Jokes(ब्यूरो):  आज कल समय ऐसा चल रहा है कि अगर आप किसी के पास मुश्किल समय में मदद् के लिए जाएंगें तो वो मदद् से पहले आपका फायदा जरूर उठाने की सोचता है। इहलिए मुश्किल समय आने पर भी आपके चेहरे से मुस्कान नहीं जानी चाहिए ताकि कोई आपके इस समय का नाजायज फायदा ना उठा सके। 1. कोच रामेहर- मेरे खिलाड़ी एक भी कैच नहीं छोड़ते… सलेक्‍टर साहब:- वो कैसे… ? कोच रामेहर- मैं गेंद के बजाय उनका मोबाइल उछाल कर प्रेक्टिस करवाता हूँ। Read Also: IPS Shweta Srivastava Son Accident : IPS श्वेता के बेटे को जिसने 120 की स्पीड में टक्कर मारने वालों को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी के हैं हाई लिंक 2. कया आपको पता हैं की पोपकोर्न को गर्म तवे पर रखने पर वो उछलते क्‍यों हैं. नहीं पता…. ? कभी खुद बैठ कर देखना पता चल जाएगा।

Jokes, Chutkle

3. हमारे स्‍कूल में जब पहली बार पता चला साइकोलॉजी की स्‍पेलिंग C से या S से नहीं बल्कि P से शुरू होती है… कसम से उसी दिन से अंग्रेजी से भरोसा टूट सा गया था। P तो दिमाग में भी नहीं आता। Read Also: Relation Tips : कभी ना करें ये गलती, टूट सकता है आपका रिस्ता 4.टीचर: हिन्‍दी हमारी मातृभाषा हैं, पितृभाषा क्‍यों नहीं? क्‍योकि माताजी ने पिताजी को कभी बोलने ही नहीं दिया। 5. एक दोस्‍त ने पूछा इतनी गर्म चाय कैसे पी लेते हो… ? मैंने कहा… सूर्रर्रररर सूर्रर्रररर करके पी लेता हूँ तुम बनवाओ तो अभी पिके दिखाता हूं।