{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Jokes: मजेदार फनी जोक्स

 
Viral Funny Jokes: हम आपके लिए बड़े ही मजेदार फनी जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगें। अगर आप हंसना चाहते हैं और बस मौके की तलास कर रहे हैं तो आपको मौका हम दे देते हैं। आपके लिए फनी जोक्स लेकर आएं हैं, जिवको पढ़ने के बाद आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। अगर हंसी रूक जाए तो हमें कहना। Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule(चंडीगढ़):  अगर आप किसी मुश्किल में फंसे हैं और उसको लेकर चींता करके बैठ जाते हैं तो उससे काम और बिगड़ जाता है। सेहत अलग से बिगड़ने लगती है। इसलिए टेंशन करके किसी का कुछ नहीं उखडने वाला। हंसते रहो मुसकुराते रहो. 1. पिंकी:- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा। राहुल- (Excited होकर) कौन हो आप? पिंकी:- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा। राहुल:- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी? पिंकी:- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं। Read Also: Desi Geyser : सर्दी में गर्म पानी करने का देसी जुगाड़, नहीं आएगी बिजली बिल 2. कल ससुर दामाद साथ में दारू पीते हुए ससुर जी:- तुम दारू पियत हो, कबहु बताये नहीं। दामाद जी:- तोहार लड़की खून पियत है, तुम बताये का? दामाद की बात सुनकर ससुर जी की हैरान रह गए। 3. राजू के जन्मदिन पर बीवी:- क्या गिफ्ट दूं? राजू:- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानो यही काफी है। बीवी:- नहीं- नहीं मैं तो तुम्हें गिफ्ट ही दूंगी। फिर क्या था बीवी ने पति को झाड़ू लाकर दे दिया। Read Also: Dengers Animal in Forest: जंगल में इस जानवर को कहते हैं मौत का सौदागर, शेर भी रहता है दूर 4. मास्टर राधा श्याम - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? कालू:- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना… मास्टर राधा श्याम:- तो…? कालू:- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना…! फिर हुई कालू की जोरदार धुनाई। 5. अजय:- अस्पताल और थाने में क्या फर्क है? विजय:- बहुत ही सिंपल सा है। अजय:- बता फिर विजय: - अस्पताल में पहले जांच होती है फिर रिपोर्ट आती है। थाने में पहले रिपोर्ट आती है फिर जांच होती है।