{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Jokes: मुस्कुराना सीख जाइए

 
#Funny Hindi Jokes: किसी ना किसी को तो प्रेम भाव की सुरूआत करनी होगी। हम इसी प्रयास में तो लगे हैं कि अपने फनी जोक्स से किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। Dainik Haryana News: #Hindi Funny Jokes(नई दिल्ली): आए दिन हम आपके लिए नए-नए फनी जोक्स लेकर आते हैं। खास आपके लिए ताकी आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहें। जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ साथ और मुस्कुराना सीख जाइए। 1. सोनू को कोई बार-बार मैसेज करके तंग कर रहा था. थक के सोनू ने नया सिम लिया और उसको मैसेज भेजा- मैंने नंबर बदल लिया है, अब कैसे मुझे तंग करेगा। इसे कहते हैं दिमाग। Read Also: Haryana Weather Update: हरियाणा में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगी इन जिलों में बारिश 2. कालू का बेटा:- पापा जी अगर आपको 200 रूपये और 100 रूपये के नोट रास्‍ते में पड़े मिले तो आप कौन सा नोट उठाओगे? कालू:- 200 रूपये का नोट, बेटा- इसलिए आप पर चुटकुले बनते हैं. दोनो भी तो उठा सकते हो मूर्ख पापा। 3. राजू धीरे-धीरे कुछ लिख रहा था. पाजू:- ये धीरे-धीरे क्‍या लिख रहे हो? राजू:- सात साल के बेटे के लिए चिट्ठी लिख रहा हूँ, वो जल्‍दी जल्‍दी नहीं पढ़ सकता। Read Also: Technology will Save Elephants : ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों को बचाएगी ये तकनीक 4. रामू को अपना कुत्‍ता बेचना था। श्यामू उसे खरीदने वाला था। रामू:- हां जी, मैं इसको तीन बार पहले भी बेच चुका हूँ ये इतना वफादार हैं की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता हैं। इतना सुनके श्यामू भी भाग खड़ा हुआ। 5. एक रात एक चोर सुरेश के घर घुस आया. पिस्‍तौल दिखाकर बोला बता सोना कहां है?” सुरेश:- अबे उल्‍लू के पट्ठे इतनी सी बात के लिए पिस्‍तौल दिखने की क्‍या जरूरत थी पूरा घर खाली पड़ा है। जहां मर्जी सो जा! खाना खाना हो तो बता, चोर भी इमोशनल हो गया।