{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Jokes:

 
Jokes in Hindi: सुबह की शुरूआत पर बहुत कुछ निर्भर करता है। आपका मुंड कैसा है। खराब है तो दिन में काम बिगडते ही चलेंगें और किसी काम में मन नहीं लगेगा, वहीं दुसरी और मुंड अच्छा है तो सभी काम अच्छे से बनते चलेंगें और काम भी सही से बनायेंगे। Dainik Haryana News: Hindi Funny Joeks(नई दिल्ली):  हंसाना सीख लो और दूसरों को हंसाना सीख लो। काम ऐसा कर जाओ की सभी तुमहे याद रखें। इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आपके लिए बड़े ही मजेदार फनी जोक्स लेकर आए हैं जो आपकी सारी चींताओं को दुर कर देंगें। 1. चाहूंगी मैं तुझे सांझ-सवेरे… क्‍योंकि इस गाने में प्रेमिका को दोपहर में सोने की आदत हैं। बेचारी अपनी नींद से बेबस है। नींद पहले प्यार बादमें 😁😁 Read Also: IPl History High Cost Players: IPL में अब तक सबसे महंगे खरीदे जाने वाली खिलाड़ी, एक युवा भी शामिल 2. जन्‍म और मृत्‍यु भगवान के हाथ में हैं आपके हाथ में सिर्फ मोबाइल हैं चार्ज कीजिए और चलाते रहिए, मौत का पता नहीं लेकिन आप जल्दी ही आंखों के डाक्टर को जरूर ढूंढ लेंगें। 3. पप्पू किडनैपर बिजनेसमेन से:- तुम्‍हारा बेटा अब हमारे कब्‍जे में हैं। बिजनेसमैन:-- बात करवाना जरा उससे बाप(बेटे से)- तू टीवी का रिमोट कहां रख गया हैं आज मैच है मिल ही नहीं रहा। घर आने की जरूरत नहीं है निकम्मे। किडनेपर भी चौंक गया जा भाई तेरी तो वैसे ही लगी पड़ी है। Read Also: UP : उत्तर प्रदेश बोर्ड वापस लेने जा रहा 199 स्कूलों की मान्यता, लिस्ट जारी 4. नहाने से ज्‍यादा टाइम तो ठंडे और गर्म पानी का बैलेंस बनाने में चला जाता हैं। 29 वें दिन खूजली मचने पर तो शर्दी में नहाना ही पड़ता है। एक महीना नहीं रहा जाता। 5. Docter झटका:– आपके पति का वायरस टेस्‍ट नेगेटिव आया हैं… Wife - उनकी बात ही मत करो वो आदमी शुरू से ही नेगेटिव हैं, कुछ पाजिटिव आया हो तो बताओ।