Honey Singh:हनी सिंह को वापिस लाने में इन बॉलीवुड सितारों नें की मदद, हनी सिंह ने खुद किया इस बात का खुलासा

 
Honey Singh:हनी सिंह को वापिस लाने में इन बॉलीवुड सितारों नें की मदद, हनी सिंह ने खुद किया इस बात का खुलासा
Dainik Haryana News: Honey Singh News: पंजाबी सिंगर और रेपर हनी सिंह (  Punjabi singer and rapper Honey Singh) को तो बच्चा-बच्चा जानता होगा। हनी सिंह ने कई साल तक अपने गाने और रेप से लोहा मनवाया।     लोगों के दिलों पर राज किया । हर तरफ हनी सिंह-हनी सिंह रहती थी । हर एक शादी ब्याह में डीजे पर हनी सिंह के गाने बजते थे। लेकिन लगता है। उन्हे किसी की नजर लग गई ।   Read Also: Sone Ka Bhva : तेजी से कम हो रहे सोने-चांदी के भाव, चेक करे आज के ताजा रेट   वो एक दम से लोगों को दिखना बंद हो गए। वह बाई पोलर नामक बीमारी का शिकार हो गए। इस बीमारी से बाहर आते-आते हनी सिंह को 5 से 6 साल लग गए ।     तब से आज तक हनी सिंह (Honey Singh)  अपनी पहले वाली लय नहीं पकड़ पाऐ। हनी सिंह ने बताया की उनके इस मुश्किल वक्त में कई बॉलीवुड के बड़े सितारों ने उनका साथ दिया । कौन है वो बड़े सितारे, जाननें के लिए बनें रहे हमारी खबरके साथ   Read Also: Sapna Choudhary Dance Video: देशी क्विन सपना चौधरी का डांस देख फैंस अपने आप को नहीं रोक पाए ये काम करने से   हनी सिंह ने खुद किया इसका खुलासा   हनी सिंह ने बताया की अक्षय कुमार( Akshay Kumar) लगातार उनकी तबियत पुछने के लिए फोन किया करते थे ।     शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) ने उनका स्पोर्ट किया, जब हनी सिंह को समझ नहीं आ रही थी कि वो किस डाक्टर के पास जाएं, तो दीपीका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने इसमें उनकी मदद की।     सलमान खान ( Salman Khan) भी उन्हें वापसी कराने में मदद कर रहे हैं। इतने लंबे समय से बीमार रहने के बाद अब हनी सिंह नार्मल लाइफ जी रहे हैं ।