{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Indian idol Season 13 की ट्रॉफी इस सिंगर ने की अपने नाम, विराट कोहली भी करते हैं इनको फोलो

 
Indian idol : ऋषि सिंह ( Rishi Singh)ने इंडियन आइडिल में 7 महीने जमकर मेहनत करी और अपने सपनों को पूरा किया। इस सीजन के दौरान ऋषि को कई सारी परेशानियां और चुनौतियां भी मिली जिन्हें वो पार कर आज यहां तक पहुंचा है और कई सारे आफर भी मिले।   Dainik Haryana News : Indian idol Season 13 : जैसा की आप जानते हैं इंडियन आइडिल को पूरे देश के लोगों द्वारा देखा जाता है। इस बार इंडियन आइडिल का सीजन 13( Indian idol Season 13) थी और इसमें ऋषि सिंह ने टॉफी को अपने नाम कर लिया है। ट्रॉफी के साथ 25 लाख रूपये का इनाम, और एक कार ब्रीजा भी अपने नाम की है। खास बात जो आपके लिए जरूरी है वो ये के इनको विराट कोहली(Virat Kohli) भी फोलो करते हैं और इनके गानों को सुनते हैं।   ऋषि सिंह ( Rishi Singh)ने इंडियन आइडिल में 7 महीने जमकर मेहनत करी और अपने सपनों को पूरा किया। इस सीजन के दौरान ऋषि को कई सारी परेशानियां और चुनौतियां भी मिली जिन्हें वो पार कर आज यहां तक पहुंचा है और कई सारे आफर भी मिले। READ ALSO : Haryana News : हरियाणा रोडवेज की बसों में इस उम्र के लोगों का भी हुआ आधा किराया

आयेध्या में रहते हैं ऋषि (Rishis live in Ayadhya):

  उनकी निवास की बात की जाए तो वो आयोध्या के रहने वाले हैं। इस टॉफी को जीतन के बाद उनका कहना है कि मैं अब भी इस बात पर यकिन नहीं कर पा रहा हूं के मैने इस शो को जीत लिया है। मुझे ये लग रहा है कि कोई सपना सच हो गया है। READ MORE : Hollywood News: इस एक्टर के चबाकर फैंके गए च्यूइंग गम की लग रही बोली, कीमत इतनी के कट जाए पुरी जिंदगी मैं अपने आइडल अरिजीत सिंह( idol arijit singh) को मानता हूं और मैं आशा करता हूं के मेरी बहुत जल्द ही उनसे मुलाकात होगी। इस शो में ऋषि के साथ सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिपता चक्रवर्ती भी साथ में शामिल थे। अगर आप भी उनके फैंन हैं तो हमारे साथ बने रहें और हमारी खबर को जरूर पढ़ें।