{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jawan Box office Collection Day 16: 16 वें दिन की जवान ने सबसे कम कमाई, फिर भी 500 करोड़ के पार

 
Jawan : जवान को रिलीज हुए आज 16 दिन पुरे हो चुके हैं। अच्छी खासी कमाई कर जवान 500 करोड़ के बाक्स आफिस में जा चुकी है अब धीरे-धीरे 550 की और बढ़ रही है। फिल्म का रिलीज डेट से ही दबदबा रहा है। जवान ने विदेशों में भी मोटी कमाई की है। बॉलिवुड के किंग खान लगातार 2 फिल्म 500 करोड़ के बाक्स आफिस की कर चुके हैं, अब तक जवान की कमाई का सफर बड़ा ही जबरदस्त रहा है। Dainik Haryana News: Jawan Total Box office Colection(चंडीगढ़): शाहरूख खान जवान फिल्म6 सितंबर को रिलीज हुई और लगातार 4 दिन मोटी कमाई करने के बाद 5 वें दिन से जवान की कमाई का ग्राफ गिरना शुरू हुआ था और अब तक गिरता ही जा रहा है। जवान(Jawan )हालंकी 500 करोड़ के पार जा चुकी है। पहले सप्ताह में 389 करोड़ की कमाई कर अपनी लागत से ऊपर निकल गई। जवान 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। अब अपने बजर को पार कर कहीं ऊपर निकल चुकी है। जवान(Jawan )ने कमाए 16 दिन में 530.47 करोड़ रूपये Read Also: Jokes: फनी जोक्स आपके लिए खोज कर लाए हैं

इस प्रकार रहा जवान की कमाई की ग्राफ पहले सप्ताह से

(Jawan )पहले दिन--74.78 करोड़ दुसरे दिन-- 53.23 करोड़ तीसरे दिन-- 77.82करोड़ चौथे दिन---80.10 करोड़ पांचवें दिन-- 33 करोड़ छठे दिन ---- 27 करोड़ सातवें दिन--24 करोड़ आठवें दिन-- 22 करोड़ नौवें दिन---- 20 करोड़ दसवें दिन-- 32 करोड़ Read Also: Aditya L-1 Today Update: आदित्य एल-1 पर मंडराया खतरा, ये बन सकती है बड़ी वजह (Jawan )11 वें दिन---37 करोड़ 12वें दिन --- 16 करोड़ 13 वें दिन----14 करोड़ 14 वें दिन----10 करोड़ 15 वें दिन--- 8.21 करोड़ 16 वें दिन 6.05 करोड़। जवान ने कमाए 16 दिन में 530 करोड़ और Jawan World Wide Collections रहा 925 करोड़ का।