Jawan Box office Collection Day 28: पठान और गदर 2 को पिछे छोड़ 28 वें दिन जवान ने बनाया नया रिकार्ड
Oct 5, 2023, 15:30 IST
Jawan: जवान जब से आई है बस कमाई ही करती जा रही है और रिकार्ड पर रिकार्ड तोड़ती जा रही है। जवान ने कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म पठान और सनी देओल की गदर 2 को भी पिछे छोड़ दिया है। जवान का 28 दिन की कमाई का फिगर सामने आ चुका है। Dainik Haryana News: Jawan Total Collection(चंडीगढ़): जवान ने 7 सितंबर से कमाई करना शुरू किया था और अब तक कर ही रही है। 28 दिन हो चुके हैं, लेकिन जवान की कमाई अभी भी करोड़ों में है। जवान की कमाई 600 करोड़ को पार कर चुकी है तो वहीं Jawan World Wide Collections के मामले में 1000 करोड़ के पार जा चुकी है।