{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jawan Box office Collection Day 8: 8 वें दिन रहा जवान का बोलबाला, इतना रहा कमाई का आंकड़ा

 
Jawan: शाहरूखान की जवान आजकल बाक्स आफ़िस पर अच्छी खासी कमाई करती नजर आ रही है। जवान ने पहले ही दिन 74 करोड़ के साथ शुरूआत की थी और आज दूसरे सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है। जवाल अचछी कमाई करती नजर आ रही है। Dainik Haryana News: Jawan Total Collection( नई दिल्ली): जवान को रिली हुए आज 9 वां दिन होने को आया और हमारे पास जवान की कमाई का 8 दिन का आंकड़ा आ चुका है। जवान वे आनी पहले ही सप्ताह 300 करोड़ के आंकड़े को पार की एक बड़ी सफलता पाई है। पहले पांच दिन अच्छी कमाई करने के बाद अब जवान की रफतार कुछ धीमी पड़ती जनर आ रही है। पहले 4 दिन के अंदर 200 करोड़ को पार करने वाली जवान के सप्ताह के पिछल्ले दिन ठीक नहीं रहे हैं। फिल्म की कमाई में एक दम से गिरावट देखने को मिली है। Read Also: New Business Idea: मार्केट में तहलका मचा देगा ये धाकड़ बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई जबरदस्त रहा जवान का पहला सप्ताह और दूसरे सप्ताह की शुरूआत •ाी की अच्छी कमाई से। पहले दिन 74 करोड़ सभी भाषा में 65 करोड़ हिन्दी में। दूसरे दिन 53 करोड़, हिन्दी में 47 करोड़, तीसरे दिन 74 करोड़, 65 करोड़ हिन्दी में, चौथे दिन जंप 80 करोड़, 70 करोड़ हिन्दी में रिकार्ड़ तोड़ कमाई, पांचवें दिन 32 करोड़ की कमाई, छठे दिन 26 करोड़ की कमाई, सातवें दिन 23 करोड़, आठवें दिन जवान ने कमाए 18 करोड़ रूपये। इसके साथ ही जवान के कलेक्शन में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। 300 करोड़ की लागत से बनी जवान 8 दिन में 350 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। बात करें फिल्म के वर्ल्ड वाईड कलेक्शन की तो 700 करोड़ के करीब जा चुकी है। जवान ने अपने पहले हफ्ते ही कई रिकार्ड अपने नाम किए है। Read Also: India Weather: देशभर में मौसम का अपडेट जैसे एक दिन में हिन्दी में सबसे ज्यादा कमाई करने का, सबसे तेज 300 करोड़ की कमाई का, पहले सप्ताह में हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा कामई करने का। जवान अभी पठान कु मुकाबले काफी पिछे है। कल शनिवार और रविवार का जवान की कमाई मे जंप देखने को मिल सकमा है।