Jokes in Hindi: फनी जोक्स का आनंद लीजिए
Oct 1, 2023, 17:44 IST
Funny Jokes in Hindi: अक्सर आजकल ये मिजाज चल रहा है कि अगर कोई परेशान है तो लोग उसका फायदा कैसे उठाना है ये सोचते हैं,इसलिए दोस्तो मुश्किल समय में भी अपने चेहरे पर मुस्कान बनाके रखो ताकी कोई आपकी मजबूरी का फायदा ना उठा सके। Dainik Haryana News: Chutkule(नई दिल्ली): किसी की मदद के बारे में नहीं सोचते। बहुत कम लोग ऐसे बचे हैं जो दूसरों की मदद करते हैं। दोस्तो हमारे चैनल के साथ जुडिए और एक से बढ़कर एक फनी जोक्स का आनंद लीजिए। 1.पप्पू एक गधे के सामने गिर गया, एक खूबसूरत लड़की ने यह देखकर कहा – अपने बड़े भाई के पैर छू रहे हो। पप्पू बोला – “जी भाभीजी, इतना सुनते ही फुरर हो गई। Read Also: Railway News : क्या मतलब होता है ट्रेन में लोको पायलट का 2. एक औरत ने हिरनी का मटन पकाया। बेटे ने पुछा- ये क्या चीज़ पकाई है। महिला:- नाम नहीं बताऊंगी लेकिन हिंट देती हू, जो सही जवाब देगा उसे चॉकलेट दुंगी। और शरमाते हुए हिंट। ये वो है जो तुम्हारे पापा मुझे अक्सर प्यार से कहते हैं” तभी एक बच्चा चिल्लाया और बोला मत खाना मत खाना पक्का सुअर पकाई है।