{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes In Hindi: हर समय हंसते रहना चाहिए

 
Hindi Funny Jokes: अगर हंसते गाते रहोगे तो आपको चीता कभी सता ही नहीं पाएगी। हंसते हुए चेहरे बड़े ही अच्छे लगते हैं । उदासी अक्सर इंसान को अंदर ही अंदर खा जाती है। चींता चीता के समान होती है बड़े-बड़े विद्वान कहते है।हंसी के दो पल भी बड़े ही अनमोल होते हैं जो हमेशा याद रहते हैं। दिन हो चाहे रात जब भी आप उठें तो हंसते हुए ही उठना चाहिए। Dainik Haryana News: Funny Hindi Jokes(ब्यूरो): हंसने का कोई समय नहीं होता, हर समय हंसते रहना चाहिए। दोस्तों सेहतमंद रहना है तो हंसना भी सिख लो।उदास चेहरों से अक्सर हर कोई दूर भागता है और हंसते हुए चेहरों से बात करना पसंद करते हैं। अगर चींता नहीं होगी तो वयक्ति अपने आप फिट रहेगा।  आपके हंसने का फुल इंतजाम हमने किया है। इसलिए हंसते रहिए गाते रहिए और चींता को दूर भगाते रहिए। दोस्तो हंसते रहो मुसकुराते रहो। 1.पति की व्यथा शुनकर दिल पसीज जाएगा। पति अपनी कविता में कहाता है कि मांग भरने की सजा, कुछ इस कदर पा रहा हूं की, मांग पूरी करते-करते…मांग के खा रहा हूँ। Read Also: Delhi Metro में क्यों नहीं होता टॉयलेट, जानें इसके पीछे की वजह 2.बीवी:- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ? हसबैंड: - देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है, गाली तो कंपनी वाले ही खाते है। समझी के नहीं। 3. राजू ने हजामत की दुकान खोली। एक ग्राहक शेव कराने आया राजू:- हां जी मूंछ रखनी है? ग्राहक- हां रखनी है। राजू: - ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए लो रख लो, जहां रखनी है। शिशे में जडवा लो।

Funny Chutkule

4. भिखारी- कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं। कालू:- देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर लाचार कैसे हो। भिखारी- अपनी आदत से लाचार हूं बेटा। Read Also: Jhansi Breaking News: झांसी में पुलिस वाले ने अपनी ही गर्भवति पत्नी पर दाग दी गोलियां 5. चाचा चौधरी तुम भीख क्यों मांगते हो, यह बुरा काम है। भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है? चाचा:- नहीं, भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह बुरा काम है। चलते बनो 2 रूपये देकर ज्यादा ज्ञान मत झाड़ो। 6. पापा की परी:- आटा देना भईया। दुकानदार- हमारे पास पतंजलि का है बेटा। परी:- मुझे आशीर्वाद चाहिए। दुकानदार- सदा सुखी रहो बेटा, जीते रहो।