{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: हंसते रहो मुस्कुराते रहो

Funny jokes: हसना सेहत के लिए बहुत अच्छा है। हंसते रहो मुस्कुराते रहो। हंसते रहोगे तो सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। अच्छी सेहत के लिए खान-पान के साथ-साथ हंसना भी बहुत जरूरी है।
 
Dainik Haryana News: New Funny jokes(ब्यूरो): हम आपको हंसाने के लिए आ रहे हैं, एक से बढ़कर एक फनी जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगे। आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे इसके लिए ही तो हम मेहनत करके इधर-उधर से चुनकर यह फनी जोक्स लेकर आते हैं। जोड़ी हमारे न्यूज़ चैनल के साथ और फनी जोक्स का मजा लीजिए।

1. राहुल- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है। 
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है? 
 दोस्त- वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है, लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं।
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है। 
पड़ोसी बेहोश।

Read Also: http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-उर्फी-जावेद-को-किसने-मारा-मुक्का-जानें-क्यों/cid13060830.htm

2. मैडम- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो? 
 चिंटू- मम्मी-पापा लड़ रहे थे। 
 मैडम- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए? 
 चिंटू- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था। 

Haryanvi Chutkule

3. Gf - तुम कहां पैदा हुए थे? 
Bf-तिरुवनंतपुरम..
Gf- इसकी स्पेलिंग क्या है? 
Bf- थोड़ी देर सोचने के बाद, शायद गोवा में पैदा हुआ था।

Read Also: http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-फिल्म-इंडस्ट्री-के-काले-सच-को-बताया-इस/cid13060853.htm

4. सुरेश की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई। 
भीड़ ने लड़के को खूब मारा और बुरी तरह पीटा, फिर लड़की और उसकी स्कूटी को उठाया।
एक आदमी लड़की से बोला- आपको लगी तो नहीं? 
लड़की- नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं ना।