Jokes: हंसते रहो मुस्कुराते रहो
1. राहुल- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है।
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
दोस्त- वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है, लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं।
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है।
पड़ोसी बेहोश।
2. मैडम- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
चिंटू- मम्मी-पापा लड़ रहे थे।
मैडम- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
चिंटू- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था।
Haryanvi Chutkule
3. Gf - तुम कहां पैदा हुए थे?
Bf-तिरुवनंतपुरम..
Gf- इसकी स्पेलिंग क्या है?
Bf- थोड़ी देर सोचने के बाद, शायद गोवा में पैदा हुआ था।
4. सुरेश की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई।
भीड़ ने लड़के को खूब मारा और बुरी तरह पीटा, फिर लड़की और उसकी स्कूटी को उठाया।
एक आदमी लड़की से बोला- आपको लगी तो नहीं?
लड़की- नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं ना।