{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Chutkule: जबरदस्त फनी जोक्स हरयाणवी चुटकुले

Haryanvi Funny Jokes: हंसना और हंसाना एक कला होती है। द कपिल शर्मा के शो को हम बड़े ही चाव से देखते हैं। दोस्तों जीवन एक ही बार मिलता है  इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए।
 
 

Dainik Haryana News: New Funny Jokes(नई दिल्ली): चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल जीवन में क्यों ना आ जाए अगर व्यक्ति उसका सामना हंसते हुए मुस्कुराते हुए करता है तो वह बड़ी मुश्किल भी छोटी लगने लगती है। अगर कोई व्यक्ति चिंता में डूबा हुआ हो तो उसे हंसा दिया जाए तो उसकी चिंता पल भर में दूर हो जाती है। हंसने में फनी जोक्स काफी सहायक होते हैं और वही फनी जोक्स हम आपके लिए आए दिन लेकर आते हैं। हम आपके लिए आए दिन नए-नए फनी जोक्स लेकर आते हैं ताकि आप उनको पढ़ सके और आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें। हंसते हुए चेहरे बड़े अच्छे लगते हैं। आपके चेहरे पर उदासी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती इसीलिए आपके लिए लेकर आए बड़े जबरदस्त फनी जोक्स हरयाणवी चुटकुले।

1. पंकज - पता है, दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर कौन है?
सनी - पति, जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि
वो पूरे घर का मालिक है।

Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

2. हस्बैंड और वाइफ का जोरदार झगड़ा हो रहा था...
हस्बैंड गुस्से से बोला- तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
वाइफ हंस कर बोली- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए।

Mast Funny Jokes

2. सुबह-सुबह बीवी ने कहा- जल्दी से न्यूजपेपर दो।
कमलू - तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो।
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो।
ये लो मेरा टैबलेट...
बीवी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा।
तब से कमलू सदमे में है!

Read Also:  फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

3. दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा,
मां ये दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मम्मी - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं।

4. पत्नी मायके गयी और पति से फ़ोन कर बोली कहाँ हो,
पति:- घर पर हूं.
पत्नी: मिक्सी चलाओ,
ऐसी ही 3 दिन निकल गए और जब पत्नी ने घर आकर बेटे से पूछा की papa कहाँ हैं।
बेटा: पता नहीं 3 दिन से मिक्सी लिए घूम रहे हैं।