{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: आए दिन नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए

 
Funny Jokes: सभी के जीवन में चींता बनी ही रहती है, लेकिन ये चींता हद से ज्यादा बढ़ जाए तो मुश्किल बन जाती है। हार्ट अटैक जैसी बीमारी आपको घेर लेती है। चींता अंदर ही अंदर इंसान को खोखला बना देती है। चींता अगर हर समय रहती है तो इंसान कोई काम ठीक से नहीं कर पाता और सब काम बिगने लगते हैं, इसके साथ ही शारीरिक हालत भी खराब होने लगती है। इन सब का एक ही इलाज है हंसना। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): अगर आप हंसते मुसकुराते रहोगे तो चींता आपके पास भी नहीं भटकेगी। अगर चींता नहीं होगी तो किसी प्रकार की समस्या ही नहीं होगी। हम आपको हंसाने में मदद् कर सकते हैं। आपके लिए बेहतरीन फनी जोक्स लेकर आए हैं। आप अगर हमें मौका देंगे, हमारे न्यूज चैनल के साथ जुड़कर सेवा का मौका देंगे तो हम टेंशन को आपके पास भी भटकने नहीं देंगे। जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ और आए दिन नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1. बिल्लू:" - मम्मी ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं? मम्मी - बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू। बिल्लू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है। Read Also: Vande Bharat Train : इस राज्य को मिलने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन , चेक करें रूट 2.:- सांइस के मास्टर ने राजू से पूछा एलोवीरा क्या होता है? राजू- सर पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को रम का पेग बना के देता है तो केहता है..’ए लो वीरा।

Haryanvi Chutkule

3. चंपू अपने ससुराल में बाबा जी का प्रवचन सुनने गया! बाबा जी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करें! चंपू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ! बाबा जी ने चंपू जी पूछा, ‘क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?” चंपू , बाबा जी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा… बाबा जी अपने चेलों से बोले “इस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो। Read Also: Earthquake In China : चीन में 6.2 तीव्रता से भूकंप के झटके, अभी तक 111 लोगों की मौत 4. बीवी:- तुमने मेरे साथ धोखा किया है? झंडू:- क्यों जानेमन क्या हुआ ? बीवी:- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक बीवी है। झंडू:- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा। 5. मोटू ने अपनी बीवी को फोन किया। मोटू:- जल्दी बोलो, मैं बहुत बिजी हूं। बीवी:- एक अच्छी और एक बुरी खबर है। मोटू:- सिर्फ अच्छी खबर सुना दो… बुरी खबर सुनने का टाइम नहीं है। बीवी:- ठीक है। अच्छी खबर यह है कि हमारी नई गाड़ी के एयरबैग बिल्कुल सही से काम करते हैं। इतना सुनकर पति को चक्कर आ गया।