{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं

 
Funny Jokes: आज हम आपके लिए बड़े ही जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं। ऐसे ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़ते ही आपकी हंसी ना छुट जाए तो हमें कहना। हंसी रोक नहीं पाएंगे। हंसने का कोई समय नहीं होता, हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(नई दिल्ली): अगर हंसते रहोगे तो सारी चींता दुर रहने वाली है। अगर चींता नहीं होगी तो वैसे भी सेहत अच्छी रहने वाली है। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं देशी चुटकलों को पढ़ना। 1. कल राजू लड़की देखने गया तो सोचा, English में बात कर थोड़ी हवा बनाई जाऐ। राजू:- लड़की से इंग्लिश चलेगी क्या, लड़की:- हां चलेगी मगर एक पैग ही बनाना। Read Also: Dhirendra Shastri : धीरेंद्र शास्त्री इस दिन इस शहर में लगाने जा रहे दरबार, भक्तों की उमड़ेगी भीड़ 2. सतीश गुलाबजामुन बेच रहा था, लेकिन बोल रहा था, नमक लेलो। एक आदमी:- अरे भाई ये तो गुलाबजामुन हैं। सतीश:- वो तो मुझे भी पता है, मक्खीयों से बचने के लिए बोल रहा हूँ।

Haryanvi Chutkule

3. दो झूठे संता:- यार मेरे दादा जी इतने भूलककड थे कि लाठी खाट पर रखकर खुद कौने में जाकर सो जाते थे। बंता:- ये तो कुछ भी नहीं मेरे भाई, मेरे दादा जी इतने भूलककड थे कि पान खाने के बाद बिस्तर पर थुक देते थे और खुद खिड़की से नीचे कुद जाते थे। Read Also: IND vs NZ live: आज होने वाली है नंबर एक के लिए जंग 4. चंपक लाल पहली बार हवाई जहाज में बैठा था, इतने में सुंदर सी एयरहोसट आई और बोली जहाज उडने वाला है, अपनी अपनी बेल्ट बांध लो। चंपक लाल:- मैडम जी में तो बेल्ट लाया ही नहीं, पजामा पहनकर आया हूँ। 5. दो दोस्त, यार लड़कियों की जिंदगी शानदार होती है, शादी से पहले पापा की परी, बाद में घर की लक्ष्मी। लड़के शादी से पहले पापा की गाली खाते हैं और बाद में बीवी की।