{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: फनी जोक्स का मजा लिजिए

 
Funny Jokes: जब से दूनिया बनी है, तब से हंसी मजाक तो चलता आ रहा है। हंसने गाने की एक कला होती है। बहुत से गायक गाने गाकर मसहूर हैं और बहुत से शायर मशहूर हैं। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes: हंसना गाना बहुत जरूरी है। जीवन में काम काज तो चलता रहता, लेकिन काम काज के साथ लाइफ को जीना भी जरूरी है, सब काम जरूरी है, हंसना हंसाना भी और काम काज भी। जीवन चलाना है तो हर एक चीज का बैलेंस होना बहुत जरूरी है। तो चलिए फनी जोक्स का मजा लिजिए।

Haryanvi Funny Jokes

1- पत्नी:- आपके हिसाब से आपके जीवन में सबसे बड़ी समस्या क्या है। पति:- कुछ नहीं बोला बस पत्नी को घुरने लगा। पत्नी:- आप कुछ बोलोगे भी यां नहीं, कब से मुझे ही घुरे जा रहे हो। 2- शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही करते है। पत्नी अपने मां-बाप व मायका छोड़ देती हैं। और पति अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद आजादी सब खो देता है। Read Also: Gold Ka Bhav : सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट, चांदी भी लुडकी 3- एक दिन हसबैंड ने अपने बीवी को दारू चखाई। बीवी:- यह तो बहुत कड़वी है। हसबैंड:-तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं। ज़हर के घूंट पीता हूं, जहर के, तुमने तो एक घुंट पी है, में तो पुरी बोतल पिता हूं। Chutkule 4- कल क्या पता क्या हो जाये- इसलिये कहते है अपने पर्सनल चैट और मैसज को डिलिट ही करके सोये। कही पता चले बाद में लोग बोल पड़े ऐसे तो बिलकुल नही लगते थे। Read Also: Online Agm of Reliance : रिलायंस की ऑनलाइन एजीएम से जुड़े रिकॉर्ड शेयरधारक, 4 लाख 30 हजार से अधिक लोग हुए कनेक्ट 5- एक बार चिंटू ट्रेन में सफ़र कर रहा था। ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण चिंटू एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया। आदमी तडतडा कर बोला: “हा -हा मेरे सर पर आकर बैठ जा। चिंटू:- नहीं, अंकल मैं यही ठीक हूँ वहां से फिसल कर गिरने का डर है।