{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: फनी जोक्स के साथ-साथ हमारे न्यूज चैनल पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा

 
Haryanvi Funny Jokes: खाना पिना खा लिआ क्या। हम तो आपके लिए फनी जोक्स लेकर आ चुके हैं। अब इंतजार इस बात का है कि आप कब सी हमारे साथे जुड़ने वाले हैं। महंगाई का दौर चल रहा है वयक्ति को अपने घर का खर्च चलाने के लिए हर समय चींता बनी रहती है। इसी चींता को तो हम दुर करने आए हैं। Dainik Haryana News: Today Funny Jokes(ब्यूरो): हम आपको हंसाने के साथ-साथ आपके लिए आए दिन नए-नए बिजनेस आइडिया भी लेकर आते रहते हैं। जुडिए हमारे साथ दोस्तो फनी जोक्स के साथ-साथ हमारे न्यूज चैनल पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने हंसाने के लिए तैयार हो। 1. ताई पतासो पड़ोसन को बता रही थी, तुझे पता है 24 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई। पड़ोसन हैरानी से:- तो फिर तूने क्या किया ? ताई पतासो:- फिर मैं 25 साल की हुई तो मेरे घर वालों ने मेरी शादी कर दी फिर जा के मुन्ना हुआ पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी। हे भगवान। Read Also: NZ vs BAN 3rd Odi Highlight: बांग्लादेश ने किया पलट वार, न्यूजीलैंड को तीसरे वन-डे में लपेट रचा इतिहास 2. पंकज:- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहां से आता है ? पापा- बेटा नदी से आते है। गब दोनों नदी पर खड़े थे तो, पंकज पापा को नदी में धक्का मारकर गिरा देता है। और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है...मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे। मां को चक्कर आ गया।

Haryanvi Chutkule

3. राजू की गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल मां के पास रहता है। राजू:- अगर पकड़ी गई तो? Gf:- तुम्हारा नंबर बैटरी लो नाम से रखा है. जब भी तुम्हारा फोन आता है तो मां कहती है, लो चार्ज कर लो. राजू अभी भी कोमा में है। Read Also: New Highway In 2023 : साल 2023 में भारत को मिली इन 10 हाईवे की सौगात, जानें कितना आसान हो गया सफर 4. एक जमाना था जब मोबाइल गिरता था, तो बैटरी बाहर आ जाती थी! अब मोबाइल गिरता है, तो कलेजा, फेफड़े, लिवर किडनी सब बाहर आ जातें हैं। अगर एक साथ इंसान और मोबाइल गिरते हैं तो मोबाइल पहले और इंसान को बाद में संभाला जाता है। 5. पति- भगवान ने तुम्हें 2 आंखे दी हैं, दाल, चावल से पत्थर नहीं निकाल सकती? बीवी कौनसा कम थी:- उसी भगवान ने तुम्हे 32 दांत दिए हैं, 2-4 पत्थर नहीं चबा सकते? ओ तेरी पति चुप।