Jokes: मस्त-मस्त फनी जोक्स
Dec 24, 2023, 10:50 IST
Funny Jokes: मस्त-मस्त फनी जोक्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। काम की टेंशन में भी अगर आप एक बार ब्रेक लेकर हमारे लिखे फनी जोक्स एक बार पढ़ लेंगें ना तो आपकी टेंशन पल भर में हवा हो जाएगी और आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। Dainik Haryana News: Today Funny jokes(ब्यूरो): आपके चेहरे पर मुस्कान लाना ही तो हमारा मकसद है। इसी के लिए तो हम रोज-रोज ताजे-ताजे फनी जोक्स लेकर आते हैं। ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जिनपर अगर आप चाहें तो इंस्टा पर रिल भी बना सकते हैं। हमारे चैनल के साथ जुड़कर हमें एक बार सेवा का मौका जरूर दें। 1. बाबा जी:- बच्चा तुम्हारी हाथ की रेखा कहती है तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है किंतु यह तुम्हारे किसी उपयोग में नहीं आएगा करमू:- सही कहा बाबा जी, मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक है। Read Also: Vastu Tips : साल के पहले ही दिन से बाथरूम से हटा दें ये चीजें, वरना हो सकती है पैसे की कमी 2. ये दूख भरे गानों के बीच में ad मत चलाया करो यार, लोगों को सदमा लगा हुआ होता है और तुम्हें अपनी कमाई की पड़ी है। हत है यार।