{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: सुबह की शुरूआत अगर हंसते हुए हो जाए

 
Funny Jokes: सुबह की शुरूआत अगर हंसते हुए हो जाए तो पुरे दिन का नजारा अलग ही रहता है। जीवन में हंसना-हंसाना तो चलता रहना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो जीवन में मुश्किल आपको घेर लेंगी। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(ब्यूरो): हर समस्या का समाधान है बस आपको उसे खोजने के लिए सब्र रखना होगा और उसका सामना डटकर करना होगा। मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो अगर उसका सामना हंसते हुए करोगे तो वो छोटी नजर आने लगेगी। 1. सोनू और मोनू में एक बार बहस हुई. सोनू – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे. मोनू – अबे ये तो कुछ भी नही. सोनू: – कैसे? मोनू:– मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे की पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे. Read Also: Ind vs NZ: टीम इंडिया में इस दिग्गज आलराउंडर की वापसी से घबराया न्यूजीलैंड 2. अजय: – सर मैं बड़ा होकर पायलट बनूंगा… और आपके घर के ऊपर प्लेन उड़ाऊंगा मास्टर: – लेकिन मुझे यकैसे पता चलेगा कि वो प्लेन तुम ही उड़ा रहे हो? अजय: -सर मैं घर पर बम गिरा के जाऊंगा तो समझ जाएगा मैं ही हूं 3. चिंटू:- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं। पापा- तुम्हें कैसे पता ? चिंटू:- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

Haryanvi Funny Jokes

4. एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 5 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं... दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी। किताब का नाम था- 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे' और गलती से छप गया- 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे। Read Also; Government Yojana : इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, एक करोड़ रूपये का मिलेगा रिटर्न 5. पति और बीवी का जोरदार झगड़ा हो रहा था... पति गुस्से से बोला- तेरी जैसी 36 मिलेंगी। बीवी हंस कर बोली- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए। पति बेहोश। 6. पत्नी (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं. पति:- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था. पत्नी:- अच्छा क्या खाया? पति:- गालियां।