{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: हंसते रहना चाहिए मुसकुराते रहना चाहिए

 
Funny Jokes: हंसते रहना चाहिए मुसकुराते रहना चाहिए। मुसकुराते हुए चेहरे सभी को पसंद होते हैं। चींता करने से किसी का कुछ घंटा उखडने वाला तो है नहीं उल्टा हमें ही नुकसान होगा। Dainik Haryana News: New Funny Jokes(ब्यूरो): चींता करना छोड़ दो दोस्तो, काम तो वैसे ही चलना है चींता करके भी और मुसकुराते हुए भी। जब भी मौका मिले हंसते रहना चाहिए। हमने आपके हंसने का फुल इंतजाम कर दिया है बस देरी है तो आपके हमारे साथ जुडने की। 1.,,,, पति और पत्नी बाजार से जा रहे थे इतने में बीवी ने एक बोर्ड देखा बनारसी साड़ी 50/- नायलॉन 80/- कॉटन 70/- बीवी खुश हो के अपने पति से बोली: - ऐ डी मुझे Rs..1000 दो, में 20 साड़ी खरीदुंगी। पति सुरेश - अरी ओ बीरबल की मां, प्रैस करने वाले की दुकान है वो। Read Also: AFG vs SA Highlight: अफगानिस्तान ने खड़ी कर दी थी अफ्रीका के लिए मुश्किलें 2. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली पिंकी और पूजा आपस में बातें कर रही थीं। पिंकी:- मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर एग्जाम में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा। पूजा:- तो तुमने कितनी तैयारी की है? पिंकी- बस रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है, शादी की फुल तैयारी है।

Tranding Funny Jokes

3. पापा ने अपने बेटे चिंटे से पूछा:- बेटा तू फेल कैसे हो गया? बेटा:- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे पापा:- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे? बेटा कौनसा कम था:- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे। 4. लड़के ने हाथ दिखाया तो बाबा जी बोले:- बच्चा तुझ पर किसी चुड़ैल का साया है राजू:- बाबा मैंने थप्पड़ मार देना है अगर मेरी गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भी कहा तो, बाबा चुप जा कमीने तेरा भला हो। Read Also: Cashew-Almond : काजू-बादाम से भी ज्यादा ताकतवर है ये छोटा सा दाना, कैंसर जैसी बीमारी को भी देता है मात! 5. टीचर:- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो? बंता:- मैं 6 सेब खा सकता हूं। टीचर:- गलत, तुम सिर्फ 1 सेब खा सकते हो, क्योंकि जब तुम दूसरा खाओगे तो तुम्हारा पेट खाली नहीं होगा। बंता- क्या मस्त जोक है, मैं अपने दोस्तों को सुनाऊंगा बंता-संता से :- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो? संता:- मैं 4 सेब खा सकता हूंय़ बंता:- पागल …6 बोलता तो मस्त जोक सुनता। चल अब।