{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: हंसते रहो मुसकुराते रहो

 
Funny Jokes: हंसने का कोई समय नहीं होता जब भी मौका मिले हंसने का छोड़ना नही। टेंशन करके किसी को क्या मिलने वाला है। एक बात बताओ अगर तुमहे कुछ चाहिए और उसकी चींता करके बैठोगे तो क्या वो चीज मिल जाएगी। इससे अच्छा तो खुश रहना। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): मिले तो ठीक नहीं मिले तो ठिक साला दिमाग तो खराब नहीं होगा। इसलिए हम आपको कहते रहते हैं हंसते रहो मुसकुराते रहो। फनी जोक्स, शुद्ध देशी हरियाणवी चुटकुलों का मजा लेते रहो। 1.Raju नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था, इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई Raju:- नमस्ते जी, आप बहुत सुंदर हैं Pinki:- Thanks Raju:- क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैं? Pinki:- जी नहीं, मैं शादीशुदा हूं. Raju:- पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूं. Pinki:- आप खुद कह दो वही इस समय आपके बाल काट रहे हैं, फिर तो राजु की छांओ तक नहीं दिखी। Read Also: Rape Case : 80 साल के बुजुर्ग ने बेशर्मी की सारी हदें करी पार, 11 साल की बच्ची के साथ किया रेप राकेश जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था पकोड़े ले लो आलू ले लो। ग्राहक:- लेकिन ये तो जलेबी है भाई। राकेश:- चुप हो जा कमीने वरना मक्खियां आ जाएंगी। 3. टिंकु- लड़कियों के साथ कितना अच्छा है यार शादी से पहले पापा की परी होती हैं और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं. पिंकू:- और लड़कों का क्या। टिंकू:- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं, बाद में बीबी की डांट खाते हैं।

Haryanvi Funny Jokes

4. मैडम: - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने। Rahul:- हां जी मैं तो रोज बुक खोलता हूं। मैडम:- - कौन सी बुक? Rahul :- Facebook फिर लगे थप्पड़, Read Also: Dolphin Death : अमेजन नदी में मिले 120 डॉल्फिन मछलियों के शव, मौत की वजह जान हैरान हुए लोग 5.GF- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया. Bf:-ओह, फिर क्या हुआ? GF- वही जिसका डर था बस के किराये के पैसे वापस ले लिए, और बोले रोज इसी के साथ जाना। 6. रामू:- हटो मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? भीड़ को हटाते हुए बोला जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं। रास्ता मिल गया और रामू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था ओ तेरी बाहण के लग गई औए।