{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes : हंसते रहो मुस्कुराते रहो हैप्पी न्यू ईयर

 
Funny Jokes : दोस्तों नए साल की शुरुआत हो चुकी है। क्या करते हैं कि नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आप सदैव जीवन में हंसते रहे मुस्कुराते रहे। आप जो जीवन में पाना चाहते हैं वह आपको मिले हमारी ओर से नए साल की राम-राम सभी को। नए साल की शुरुआत मुस्कुराते हुए करेंगे Dainik Haryana News: Tranding Funny Joke: अगर अगर मुस्कुराना है तो आ जाइए हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जहां आपको मिलेंगे एक से बढ़कर एक फनी जोक्स हरयाणवी शुद्ध देसी चुटकुले। हम आपके लिए एकदम शुद्ध देसी चुटकुले लेकर आए इसमें किसी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया। आप किसी को भी चुटकुले भेज सकते अपने दोस्त रिश्तेदार और खुद भी ऐसे और दूसरों का भी हंसते रहे जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। अगर हंसते गाते रहोगे तो चिंता आपके पास भी नहीं भटकेगी और चिंता ही नहीं होगी तो दोस्तों बीमारियां भी आपके पास नहीं हंसने के लिए तैयार है, तो चलिए शुरू करते हैं। READ ALSO :Latest News : फर्जी कागजात पर नौकरी कर रहे 11 टीचर्स पर गिरी मार, जुर्माने के साथ 3 साल की सजा 1. वाइफ -तुम बहुत सवार्थी हो। हस्बैंड -अब बताओ भी ऐसा क्या कर दिया मैंने जो तुम इतनी नाराज हो। वाइफ-जो तुम्हारा लैपटॉप है तुम उसमें फोल्डर का नाम हमारे डॉक्यूमेंट भी तो रख सकते थे ना। पति- ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट को मेल की है। 2. मैडम- चिंटू आज तुमने लेट आने का कौन सा बहाना ढूंढा है। चिंटू -मैडम आज मैं इतनी तेज दौड़ते हुए आया की बहाना ढूंढने का मौका ही नहीं मिला… 3. पूजा -तुम दारु क्यों पीते हो। राजू-यार पहले वाली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। पूजा- पहले वाली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कैसे हो गया। राजू -क्योंकि मैं दारु पीता था। फिर क्या था एक और ब्रेकअप। 4. राहुल- डॉक्टर साहब जब मैं रात को सोता हूं तो मेरे पेट में चूहे क्रिकेट खेलते हैं। डॉक्टर -कोई बात नहीं रात को सोने से पहले यह दो गोलियां खा लेना आज के बाद नहीं खेलेंगे। राहुल -डॉक्टर साहब कल से खाना शुरू कर दो आज फाइनल है। 5. शादी के 2 साल बाद बीवी - चलो यह रैगिंग किसे कहते हैं। पति यह जो तुम मैरिज एनिवर्सरी तुम्हारा बर्थडे करवा चौथ को जो गिफ्ट मांगते हैं ना महंगे महंगे सूट ऐसे ही रगिग कहते हैं। READ MORE :Business News : एक छोटी सी दुकान से शुरुआत करके आज महीने के कमा रहे करोड़ों, अंबानी से ज्यादा साल की कमाई