{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: हंसते, हंसते हर समस्या का हल हो जाता है

 
Funny Jokes: हंसते, हंसते हर समस्या का हल हो जाता है। दूखी मन से कोई काम अच्छे से नही होता। काम लगातार बिगडता ही जा रहा है। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): काम काज की चिंता छोड़ो जिंदगी जियो सान से और खुद भी हंसते रहो अपने यार दोस्तों को भी हंसाते रहो। हमारे साथ चैनल पर आइए और फनी जोक्स का मजा लिजिए। संता ने बंता को थप्पड़ मारा। संता- ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में। बंता- सीरियस में। संता- फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं। Read Also: Today Nuh Update : नूंह ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 55 लोगों को किया गिरफ्तार 2- बेबे- लो, लाइट चली गयी पाजी- लाइट चली गयी तो क्या, पंखा तो चालू कर। बेबे:- लो, कर दी ना सरदारों वाली बात, अगर पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ नहीं जाएगी।

Haryanvi Funny Jokes

3- एक ताऊ आदमी डॉक्टर के पास गया और बोला, Docter साहब, मेरी यादाश्त बहुत कमजोर हो गई है।” Docter ने कहा, “क्या आपको कभी पहले भी ऐसा हुआ है?” ताऊ बोला, “क्या? क्या मैं पहले भी यहां आया हूँ? 4- ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल लोंडी साथ हो तो होटल का बिल, छोरी दूर हो तो फोन का बिल, लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल, इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल Read Also: Haryana News : हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा एक और एयरपोर्ट, किसानों को जमीन के मिलेंगे इतने पैसे 5- ठंड इतनी है कि मच्छर भी आकर बोलता है भाई काटूंगा नहीं, बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो भाई हाथ जोड़ता हूं। 6- Husband- wife पार्टी में जाते हैं। Wife आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे। Husband:- अरे मैं माचिस लाना भूल गया। Wife:- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं। Wife, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।