{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes: हंसने से खून का संचार तेज होता है

 
Funny Jokes: हंसने से खून का संचार तेज होता है और सेहत अच्छी बनी रहती है। खुशमिजाज इंसान हमेशा सभी का चहेता होता है। इंसान को खुश रहना चाहिए। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): सभी से प्रेम भाव रखना चाहिए तभी समाज में फैली ये एक दूसरे के प्रति वैर विरोधी की भावना कम होगा। अगर आप किसी दूसरे से नफरत करते हैं तो फिर किसी दुसरे से कैसे कोई उम्मीद कर सकते हैं। 1.कालू शादी में बहुत देर से खाना खा रहा था किसी ने पूछा कब तक खाओगे ? कालू:- मैं खुद भी परेशान हूँ पर कार्ड में लिखा है Dinner 7-12pm। Read Also: Free Ration Yojana : राशन कार्ड धारकों के लिए कैबिनेट मीटिंग में लिया बड़ा फैसला, इतने सालों तक मिलेगा फ्री राशन 2. सोनू- शादी से पहले तो हम हुकम के बादशाह थे. मोनू- और अब शादी के बाद? सोनू:- चिड़ी के गुलाम पुलिस- तुम्‍हारा क्रेडिट कार्ड खो गया था तो रिर्पार्ट क्‍यूँ नहीं किया ?? संता- सर वो चोर बीवी से कम खर्चा कर रहा था.

Haryanvi Chutkule

3.इंस्पेक्टर:- तुम्‍हारा क्रेडिट कार्ड खो गया था तो रिर्पार्ट क्‍यूँ नहीं किया ?? राजू- सर वो चोर बीवी से कम खर्चा कर रहा था। Read Also: Manipur News: भारत सरकार के हाथ बड़ी कामयाबी, मणिपुर के अलगाववादी संगठन के किया सरेंडर 4. मैडम:- रावण के पास ऐसी कौन सी कला थी जो दूसरे किसी के पास नहीं थी? चिंटू- वो अकेला ही सामूहिेक गीत गा सकता था। 5. दोस्त अरे राहुल कल तेरी शादी है और तू यहाँ क्या कर रहा है बाहर, राहुल:- भाई एक ही दिन बचा है आजादी का इससे अच्छे से जीलू