{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jokes:आनंद लिजिए, फनी जोक्स का

 
Funny Jokes: हर समस्या का समाधान हंसने में है। चाहे समस्या कितनी भी बड़ी ही क्यों ना हो अगर उसका सामना हंसकर किया जाए तो पता भी नहीं चलता की समस्या कब हल हो गई और हंसते हुए मुश्किल काम का भी पता नही चलता। आपके लिए हम लंच टाइम में हंसने का इंतजाम करके आए हैं, Dainik Haryana News: Viral Funy Jokes(चंडीगढ़): दोपहर को जब खाना खाने से पहले यां बाद में काम से समय समय मिले तो एक बार हमारे चैनल पर वीजिट जरूर करना और फनी जोक्स के साथ-साथ सबसे पहले और सबसे तेज देश दूनिया की खबर पी पाएं। देर किस बात की जुडिए हमारे साथ और आनंद लिजिए, फनी जोक्स का। 1. बुजुर्ग आदमी, अपने पोते से देख बेटा लगता है, छरी को लकवा हो गया है, देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है, चिंटू:- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ, सेल्फी ले रही है। Read Also: Toll Tax : टोल टैक्स भरने वालों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हाईवे पर जाने से पहले जान लें जरूर 2. राम: - भाई कहां जा रहे हो? श्याम: - यार, सुना है सोने में भारी गिरावट आई है, तो सोने जा रहा हूं राम: - तुझसे ऐसा किसने कहा? श्याम: - अरे कल ही न्यूज में सुना, सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 8 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 4 घंटे ही सोते हैं। 3. मक्खन:- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया, पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं। लखन: - अरे, मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया, बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया, शर्दी आ चुकी है, ऐसा ही होने वाला है। Haryanvi Chutkule 4. बीवी और पति देव एक कुएं के पास गए, जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी. पहले हसबैंड ने सिक्का डाला, फिर बीवी जैसे ही सिक्का डालने गई तो पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई। हसबैंड की आंखों में आंसू आ गए, ऊपर देखते हुए बोला - हे भगवान, इतनी जल्दी सुन ली। बड़ा दयालू है तू तो। Read Also: New Parliament Building : आज से नए संसद भवन में होगी बैठक, देखें नए संसद भवन की खूबसूरत तस्वीरें 5. राहुल:- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वो पिछले 4 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है. जज:- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती, किसी भाग्य वाले को ही मिलती है। 6. बीवी:- मैं घर छोड़कर जा रही हूं. हसबैंड:-  हां “जान ” छोड़ो अब। वाइफ:- बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।