{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Latest Funny Jokes: पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले, BF , GF का झगड़ा जैसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं

 
Funny Jokes: शुबह काम के चलते घर से निकल जाते हैं। शाम को थक हार कर घर लौट आते हैं। ऐसे में किसी के पास इतना समय कहां है कि वो किसी के पास जाकर 2 बातें कर सके बैठ सके। Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule: सुबह फिर काम पर जाने की चिंता हो जाती है। लेकिन दोस्तों जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। आपके लिए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं। पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले, BF , GF का झगड़ा जैसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। Haryanvi Funny Jokes: बस स्टैंड पर खड़ी लड़की से फिल्मी अंदाज में संता बोला, ऐ हसिना तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है। लड़की:- चांटा लगाकर बोली सूरत देखी है? संता:- नहीं तो बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।थोड़ा पिछे रह गया। संता: – यार, मैं अगर गधा होता तो क्या तुम भी दोस्ती के खातिर गधे बन जाते? बंता- गधा तो नहीं बनता, पर दोस्ती की खातिर तुम्हें हरी-हरी घास जरूर डाल देता। Read Also: Funny Jokes: अगर सेहतमंद रहना चाहते हैं तो हंसना भी जरूरी है कंडक्टर ने लगाया दिमाग। दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं। कंडक्टर- अरे,  क्यों लड़ रही हो? जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते सीट खाली दोनों खड़ी ही रहीं। शहरी अमीरों की चर्चा किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 15 लाख को किसी ने 40 लाख का बताया यही सवाल जब एक गाँव के आदमी से पूछा गया तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 6 करोड़ है और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है! Read Also: Tata IPL 2023: हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई ने दी राजस्थान को मात लल्लू :- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं। चिंकी के पापा:- तो अब क्या चाहते हो । लल्लू:- आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ। चिंकी के पापा:- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो😀😀