{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Latest Funny Jokes: हम आपके समय को बर्बाद किए बिना हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं

 
Haryanvi Funny Jokes: वयक्ति को काम करने के लिए सुबह घर से बाहर निकलता है तो शाम को थका हारा घर वापस आता है। ऐसे में किसी के पास जाकर बातचीत करने का हंसने बोलने का समय कहां निकल पाता है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule:हम आपके समय को बर्बाद किए बिना हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं। जो आपके पुरे दिन की थकान को मिनटों में दुर करदें गे। तनाव से मुक्त कर देंगे। चाचा-भतीजा, जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। Funny Jokes संता गुस्से में:- इतना लेट क्यों हो गए? मैं काफी देर से वेट कर रही हूं। ​बंता:- बॉस ने रोक लिया था। उनके साथ डिनर कर रहा था। संता​:- अच्छा क्या खाया? ​बंता:- गालियां। Wife - मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं? ​Husband - बहुत ज्यादा. ​ Wife - फिर भी बताओ कितनी? ​Husband - इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं Read Also: Free Ration Card : राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खबर, अब फ्री राशन के बदले मिलेंगे इतने पैसे पिंटू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था। ​चिंटू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? ​पिंटू- अरे मैं बीमार हूं ना। ​डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना। इंजीनियर- सर हमने ऐसी चीज का अविष्कार किया है जिससे आप दीवार के आर पार देख सकते हैं। ​मालिक- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है? ​इंजीनियर- सर छेद। मास्टर:- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? ​गप्पू: - बर्ड फ्लू हो गया था मैडम। ​मास्टर:- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं। ​गप्पू:- इंसान समझा ही कहां आपने रोज तो मुर्गा बना देते हो। Read Also: PM Scheme : खाली जमीन पर पेड़ लगाने वालों को सरकार दे रही इतने पैसे लल्लू - मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो जल्दी ​लल्लू की मां- क्यों बेटा लल्लू:​ - क्योंकि मेरा दोस्त चिंटू आ रहा है। ​लल्लू की मां- चिंटू खिलौने चुरा लेगा क्या? लल्लू नहीं मां वो अपने खिलौने पहचान लेगा।