Leo Box Office Collection Day 21: लियो 21 वें दिन भी कर रही करोडों में कमाई
Nov 9, 2023, 12:14 IST
Leo Full Movies: थलापति विजय एक ऐसा नाम जिसका सिक्का साऊथ में ही नहीं विदेशों में भी चलता है। विजय की फिल्म 19 अक्टूबर को जब आई थी तो वो दिन साऊथ में किसी त्यौहार से कम नहीं था। Dainik Haryana News: Leo Total Box office Collection(नई दिल्ली): लगातार कई दिनों तक लियो को देखने के लिए लोगों की भीड़ थिएटर के बाहर इतनी जमा रही के टिकट तक मिलना मुश्किल हो रहा था। लेकिन लोग ऐसे ही आते रहे और अपने मनपसंद एक्टर की फिल्म को देखने के लिए लाइन में लगते रहे। रियो को आज 21 दिन हो चुके हैं और उसकी कमाई का फिगर भी सामने आ चुका है। लियो अब ओटीटी पर भी आ चुकी है तो आप अपनी मनपसंद फिल्म लियो को यहाँ पर भी देख सकते हैं। लियो ने थिएटर में भी धुम मचा रखी है। Read Also: Jokes: फनी जोक्स के साथ हर खबर का आनंद लें सबसे पहले सबसे तेज