{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Leo Box office Collection Day 3: लियो ने तीन दिन की कमाई से ही मचा दिया बवाल, फिल्म ने तोड़े बड़े रिकार्ड

 
Leo Full Movie: लियो जब से आई है मोटी कमाई कर रही है। लियो को लेकर तमील लोग इतने दिवाने हैं कि ऐसा लग रहा है मानों फिल्म नहीं कोई त्यौहार हो। लोगों की भीड़ तीन दिन से सीनेमस घरों में ऐसे लग रही है जैसे कोर्ठ मेला लगा है। थलपति विजय की फिल्म का इंतजार खत्म हो चुका है जिसका लोग बेसब्री से कर रहे थे। लियो ने पहले तीन दिन में ही दिखा दिया की फिल्म किन ऊंचाईयों तक जाने वाली है। लियो ने धमाल मचा रखा है। कुछ इस प्रकार की है लियो ने पहले 3 दिन कमाई। Dainik Haryana News: Leo Total Box office Collection(ब्यूरो): थलपति विजय की फिल्म लियो पहले 3 दिन के कलेक्शन में ही 150 करोड़ के परा जा चुकी है तो आज रविवार का दिन तो अभी बाकी है। पहले दिन के बाद कमाई में दुसरे दिन कमी देखने को मिली, लेकिन शनिवार को फिर से ऊछाल देखने को मिला। लियो (Leo )ने पहले 3 दिन के अंदर ही जेलर जैसी बड़ी फिल्म के रिकार्ड को बड़ी ही आसानी से तोड़ दिया। थलपति विजय की फिल्म को देखने के लिए लोगों की इतनी भीड़ जमा हो रही है कि सारे ही सो हाऊस फुल जा रहे हैं। विजय की दुनिया दिवानी है। Read Also: Business Success Story : पढ़ाई छोड़ 2 हजार रूपये से खड़ा किया 100 करोड़ का बिजनेस, जानें सक्सेस स्टोरी उनके चाहने वाले कितने हैं, इस बात का अंदाजा तो आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लियो 3 दिन के अंदर ही 150 करोड़ परा कर चुकी है। देश में ही नहीं विदेशों में भी लियो(Leo )जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म की कहानी बड़ी ही जबरदस्त है, जहां लियो एक बड़ा कांड कर गायब हो जाता है। इसके बाद लियो की खोज जारी रहती है। लेकिन किसी को ये नहीे पता होता की लियो है कहां। विजय को देख लियो माना जाता है, लेकिन विजय मानते ही नहीं है कि विजय वही हैं। पुरी की पुरी फिल्म में सस्पेंस बना रहता है और अंत में पता चलता है की लियो कौन है। फिल्म की स्टोरी बड़ी ही जबरदस्त है और कमाई भी जबरदस्त ही कर रही है। लियो को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं और पहले 3 दिन के कमाई का फिगर आ चुका है। Read Also: SA vs Eng Highlight: साऊथ अफ्रीका की एक और बड़ी जीत से प्वाइंट टेबल में उलटफेर लियो ने अपने पहले दिन 74 करोड़ की कमाई की, दुसरे दिन कमाई में कमी देखनेको मिली और 33 करोड़ रह गई, तीसरे दिन शनिवार को फिर से कमाई बढ़ी और 43 करोड़ कमाए। लियो की कुल कमाई 150 करोड़ पहुंच चुकी है, तो वर्ल्ड वाइड(Leo World Wide Collection) 212 करोड़ तक पहुंच चुका है। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में की है।