Leo Box office Collection Day 5: लियो को मिला पांचवें दिन भी खुब प्यार, जबरदस्त करी कमाई
Oct 24, 2023, 20:20 IST
Leo Total Box office Collection: लियो जब से आई है लोगों का खुब प्यार मिल रहा है। थलापति विजय की लियो (Thalapathy Vijay's Leo)को आए 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन रूकने का नाम नहीं ले रही है। बाहर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। विजय की एक और बड़ी फिल्म। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई थी , अपने पहले दिन की कमाई से ही बता दिया था कि ये कितनी बड़ी फिल्म जाने वाली है। लियो के 5 दिन की कमाई का पता आ चुका है। Dainik Haryana News: Leo(नई दिल्ली): लियो जब से आई है बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ रही है। इतना प्यार लियो को मिल रहा है कि 5 दिन हो गए टिकट नहीं मिल रहा देखने वालों को इतनी आसानी से। फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई वर्ड वाइड में कर ली है।