{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Leo Box office Collextion Day 11: लियो ने 11 दिन में छाप लिए इतने नोट

 
Thalapathy Vijay Leo: लियो शब्द सुनते ही आपके भी कान खड़े हो गए होंगे। जी हां हम उसी लियो की बात कर रहे हैं जो आजकल बाक्स आफिस पर कमाई के मामले में गर्दा उड़ा रही है। थलापति विजय की एक और बड़ी फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है लियो। लियो (Leo )कुछ दिन पहले आई थलाइवा की जेलर को टक्कर दे रही है। कमाई में भी और फैन फालोविंग में भी। Dainik Haryana News: Leo Total Box office Collection(चंडीगढ़): लियो का 11 दिन का सफर पुरा हो चुका है और इसकी कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म को सबसे ज्यादा तमिल भाषा में देखा गया है। लेकिन थलापति विजय की लियो ने वर्ड वाइड भी बहुत जबरदस्त कमाई की है, इसी से हिसाब लगाया जा सकता है उनके चाहने वालों का। दुसरा सप्ताह पुरा होने को आया लियो (Leo )की कमाई का सिलसिला जारी है और एक के बाद एक बड़े रिकार्ड तोड़ती जा रही रही है। फिल्म की शुरूआत एक हाइना को पकड़ने से होती है और खत्म होती है लियो की दमदार स्टोरी पर। Read Also: Business Idea: बेचते-बेचते थक जाओगे लेकिन ग्राहकों की लाइन नहीं टूटेगी, कमाल का बिजनेस

Leo 11 दिन में छापे इतने नोट

लियो ने 74.23 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी और वो अब भी जारी है, दुसरे दिन 32 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन 40 करोड़ की कमाई, चौथे दिन 42 करोड़ की कमाई करी, पांचवे दिन 35 करोड़ की कमाई, छठे दिन 32 करोड़ की कमाई करी, सातवें दिन भी 30 करोड़ की कमाई करी, फिल्म ने पहले सप्ताह में 264 करोड़ कमाए। इसके बाद कमाई में तेजी से गिरावट देखने को मिली। आठवें दिन फिल्म ने 18 करोड़ ही कमाए, Read Also: Health Tips : हर रोज संतरा खाने से मिलते हैं ये फायदे, आज से ही करें शुरू 9 वें दिन 11 करोड़ की शानदार कमाई की, 10 वें दिन 7.65 करोड़ की कमाई, 11 वें दिन संडे को फिर से फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और 17 करोड़ कमाए। इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 310 करोड़ तक पहुंच चुकी है। आल इंडिया ग्रास 337 करोड़ कमा चुकी है, Leo World Wide Collection 540 करोड़ तक जा चुका है। फिल्म में थलापति विजय के साथ-साथ संजय दत का भी जबरदस्त किरदार फिल्म में देखने को मिला है, जिसका आनंद देखने वालों ने खुब उठाया है।