{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Love Affairs : इस सख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 133 करोड़ रूपये खर्च करके बनवाया महल

 
Viral News : जब हम रिलेशन में आते हैं तो प्यार के लिए कुछ लोग मरने तक तैयार हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी मोहब्बत की निशानी दिखाने जा रहे हैं जिसे 133 करोड़ रूपये में बनवाया गया है। आइए जानते हैं कैसे। Dainik Haryana News,Latest Update(नई दिल्ली): अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। लोगों को प्यार में जान देते सुना होगा और प्यार में महल बनवाते भी देखा होगा। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे महल के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बनवाया गया है। दरअसल, वो उनकी होने वाली बीवी है जिसे 133 करोड़ रूपये का महल गिफ्ट किया है। READ ALSO :Business Idea: आज ही शुरू करें ये कमाल कर बिजनेस और करें लाखों में कमाई न्यूजर्सी के रहने वाले डैन और शेरी फुन्श जब डेटिंग कर रहे थे तो डैन ने शेरी से वादा किया था कि वो अपनी होने वाली पत्नी के लिए दुनिया का सबसे सुंरद घर बनावाएगा। ऐसा उसने कर ही दिखाया। उसके पति ने शादी से पहले एक सोने का महल बनवाया है तो अरबों रूपये में बनवाया है। इसकी कीमत 133 करोड़ रूपये है और इसमें 24 कैरेट सोने की लेयर लगी हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डैन और शेरी ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री का जाना माना नाम हैं. दोनों 2005 में मिले थे और पहली ही नजर में प्‍यार हो गया. उसी वक्त डैन ने यह गहंग गिफ्ट देने का वादा किया था। साल 2007 में डैन ने दो मिलियन डॉलर की जमीन खरीदी थी जहां पर आज 133 करोड़ रूपये लगाकर महल बना दिया है। लेकिन अब इसे 50 करोड़ कम कीमत में बेचने की तैयारी है. सबसे खास बात, गोल्डन हाउस को बनाने के लिए 22 कैरेट सोने की पत्ती की 47000 शीटों का उपयोग किया. इस महल में 8 बेडरूम, 13 फायर प्लेस, एक होम थिएटर, और भी बहुत सारी सुविधाएं इसमें आपको देखने को मिलेंगी। जब आप इसे देखेंगे तो आप देखते ही रह जाएंगे। हवेली खुलते ही सिंड्रेला सीढ़ियां नजर आती हैं जो सफेद संगमरमर से बनी हुई है और उन सोने की परत चढ़ी हुई है. उसके खंभे भी सोने की फ‍िनिश से सजाए गए हैं. अंदर फ्रांकोइस बाउचर पेंटिंग्स वाला एक खूबसूरत गुंबद नजर आता है. डेटिंग के समय जब ये लोग यूरोप घूम रहे थे तब उन्‍हें इसका आइड‍िया आया था. सोने की पत्‍त‍ियों से सजे इस गुंबद को बनाने पर ही 1.5 मिलियन डॉलर से अध‍िक का खर्च आया। इसे तैयार करने में आठ महीने का समय लगा था. हवेली के ठीक पीछे एक विशाल ग्राउंड है, जिसके बीचोंबीच एक बड़ा पूल और हॉट टब है. यह चारों ओर से लाउंज कुर्सियों से घिरा हुआ है. वॉल स्‍ट्रीट जर्नल से बातचीत में शेरी इसे स्‍वर्ग के जैसा बताती हैं. लेकिन इतनी कम कीमत में बेचने की वजह नहीं बताई. READ MORE :Kisan News : किसान अपनी फसल के लिए दानेदार यूरिया को छोड़, इस खाद का करें इस्तेमाल एस्टेट में चार कारों के गैरेज के साथ पार्किंग की काफी जगह है. कुल आठ कारों के लिए लिफ्ट है. हालांकि, डैन और शेरी अपनी रोल्स-रॉयस को सामने के दरवाजे के ठीक बाहर पार्क करते हैं. घर में अपना खुद का सैलून भी शामिल है जहां शेरी फन्श ने कहा कि वह प्रोडक्ट का परीक्षण करती हैं और अपने बाल कटवाती हैं. अंदर खूबसूरत झूमर से सजे हुए कमरे हैं। हवेली में अपना निजी मूवी थियेटर है जिसमें लाल चमड़े की सीटों की कतारें हैं और विशाल स्क्रीन के दोनों ओर सुंदर सजावट की गई है. भव्य डाइनिंग रूम है, जिसमें 12 कुर्सियां लगी हुई हैं. दो बार हैं, हर एक बार में पूरी तरह से शराब, हाई बार स्टूल और मूड लाइटिंग से भरा हुआ है जो आपको ऐसा महसूस कराएगा जैसे आप एक असली पब में हैं. पूरी हवेली ऊंचे पेड़ों और हरी-भरी घास से घिरी हुई है।