Love Affairs : बहू की जवानी देख ससुर का आया दिल, फिर हुआ कुछ ऐसा
Sep 8, 2023, 17:08 IST
Love Story : जब भी कोई लड़की किसी के घर में बहू बनकर जाती है तो उनसे ससुर को वो अपने पिता के सम्मान मानती है। लेकिन यहां तो कुछ और ही मामला हो रहा है। राजस्थान से एक ऐसा ही प्यार का मामला सामने आया है जिसमें बहू पर ससुर का दिल आ गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Love Affairs Of Rajsthan(ब्यूरो): मामला राजस्थान के बंूदी जिले का है जहां पर एक ससुर अपने ही बेटे ही बहू को लेकर फरार हो गया है। इन दोनों के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिली है। दोनों का ही एक दूसरे पर ऐसा दिल आया के घर से ही भाग गए। एक महीने से इन दोनों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। यह मामला सिलोग गांव का है जहां पर ससुर अपने ही बेटे की बहू को लेकर भाग गया है। उनके बेटे का नाम पवन वैरागी है जिसकी तीन महीने की बेटी है। READ ALSO :Business Ideas: सबसे ज्यादा कमाई देने वाले बिजनेस आइडिया वैसे तो पवन का कहना है कि उनकी पत्नी बिल्कुल ही सीधे स्वभाव की है लेकिन उसके ही पिता ने उसे अपने जाल में फंसाया और भगा कर ले गया है। पवन का कहना है कि उनका पिता पहले ही उनकी पत्नी के साथ खराब हरकतें करता था और उसका डराता भी था। उनका कहना है कि वो मजदूरी करता था और इसी के बीच में उसका पिता उसकी पत्नी को घर से भगा ले गया है। राजस्थान में बहुत से मामले ऐसे आ चुके हैं। कुछ ही दिन पहले एक दामाद अपनी सास को भगाकर ले गया और ससुर को नशे में धूत किया। शराब पिलाकर उसने अपनी ससुर को बेहोश कर दिया और सास के साथ भाग गया। हालांकि, बहुत दिनों बाद उनका पता लगा और गांव के लोगों ने पुलिस को पकड़वा दिया था। READ MORE :Weather Today : जानें 9 सितंबर तक कैसे रहेगा मौसम मिजाज