Manushi Chhillar New Look: मानुषी छिल्लर ने लाल रंग की बिकिनी पहन दिए कातिलाना पोज
Dainik Haryana News,Manushi Chhillar New red bikini Look (New Delhi): मानुषी छिल्लर उन दिनों में मालदाव में हें। और वहां वेकेशन का फुल मजा लेते हुए अपनी फोटो फैंस के साथ में लगातार शेयर कर रही हैं। इन लेटेस्ट फोटो में मानुषी छिल्लर लुक देख लोगों के पसीने छूट रहा हैं।
मानुषी छिल्लर का बिकिनी लुक(Manushi Chhillar's bikini look)
इन फोटो में मानुषी छिल्लर(Manushi Chhillar New Photo)रेड कलर की बिकिनी में किसी बीच पर लेटकर धूप का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं। शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकन मानुषी छिल्लर एक्शन से भरपूर थ्रिलर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' के साथ अपनी तेलुगू फिल्म की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यहां वो वह वरुण तेज के साथ(Manushi Chhillar Latest Photo)स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। जैसा कि फैंस टॉलीवुड में उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मानुषी छिल्लर ने इंस्टाग्राम पर अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू में फिल्म के पोस्टर को शेयर किया। पोस्ट बहुत अधिक शानदार लग रही हैं।
Read More:Bollywood : भारत की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्में
मानुषी छिल्लर(Manushi Chhillar Viral Photo)अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, प्रिपेयर फॉर द अल्टीमेट शोडाउन-द बैटल हैज जस्ट बिगन। गेट रेडी फॉर द ऑपरेशन वैलेंटाइन हिंदी और तेलुगू में सिनेमाघरों में।