{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Manvi New Dance Video :इस हरियाणवी डांसर ने सपना चौधरी को दी चुनौती, किया ऐसा डांस सपना को भूल गए लोग

 
Manvi Latest Dance Video : सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है, इनके डांस को देखने के लिए लोगों की बहुत अधिक भीड़ हो जाती है लेकिन आज हम आपको ऐसा डांस देखाएगे जिसके आगे सपना चौधरी का डांस भी  कुछ नहीं है आइए देखते है मानवी का डांस। Dainik Haryana News, Haryanva Dance Video (New Delhi) : Manvi New Danceडांस के मामले में मानवी कमाल कि डांसर है, इन्होनें डांस में सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है। स्टेज पर मौजूद सभी लोग उनके डांस को देख कर पागल हो रहे हैं पर मौजूद सभी लोग उनके डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. तो चलिए दिखाते हैं https://youtu.be/yWLgh7Tt77w Read Also :Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को नए साल का तोहफा, एफडी पर बढ़ी ब्याज की दरें आप को मानवी का डांस वीडियों यूट्यूब पर हरियाणवी डांस खूब सर्च किया जाता है. इसमें सपना चौधरी, कोमल चौधरी और रचना तिवारी जैसी डांसर्स के डांस वीडियो भी हैं। लेकिन क्या आपने मानवी का डांस देखा है. अगर नहीं तो आपको उनसे प्यार हो जाएगा. पीले लहंगे में मानवी का डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि मानवी ने सपना चौधरी को फेल कर दिया है. डांस स्टेप्स के मामले में भी मानवी कमाल की डांसर हैं। तो चलिए देखते है मानवी का डांस वीडियो। Read More: Funny Jokes in Hindi: हम आपको हंसाने में मदद् कर सकते हैं

सपना चौधरी ने डंसा में मचाया धमाल :

हरियाण में सपना चौधरी अपनी पहचान बना चुकीं है सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और लोगों को यह डांस वीडिया बहुत अधिक पसंद आया है। सपना चौधरी हजारों लोगों की भीड़ में लगातार डांस कर रही हैं आप ने ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, और लोग उनके डांस को देख पागल हो रहे है। इस वीडियो पर फैंस की भीड़ बहुत अधिक लाइक, कमेंट कर हौसला बढ़ा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी हरियाणवी स्टेज से अलग बिग बॉस में धमाल मचा चुकी हैं। इनके चाहने वाले हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं, जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है। सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है।