{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New funny jokes: जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं

 
Haryanvi Funny jokes: जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं आपके लिए, आज मैच के साथ-साथ हमारे फनी जोक्स का भी मजा लिजिए और हम आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल की जानकारी भी देते रहने वाले हैं। Dainik Haryana News: Hindi Funny Jokes(चंडीगढ़): सभी की धड़कन जोर-जोर से धडक रही है। टेंशन तो सभी को है, लेकिन हमने आपकी टेंशन को कुछ करने का इंतजाम किया है, मैच देखते-देखते जब भी आपकी टेंशन बढ़ती दिखे तो हमारे न्यूज चैनल के साथ जुड़कर बीच-बीच में एक आध फनी जोक्स का मजा भी लेते रहिएगा। ये आपके बीपी को सही बनाए रखेंगे। 1. कालू के पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया? कालू:- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे पापा:- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे? कालू:- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे। Read Also; Farming Tips : किसान कर लें ये खेती, बिकती है 2 हजार रूपये किलो 2. चंपू अपने पापा से- पापा ये साढ़ू का रिश्ता क्या होता है, पापा:- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं। मां ने सब सुन लिया।

Chutkule

3. राजू परीक्षा देने गया परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं? स्टूडेंट ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ। अब चैक करने वाले को समझ नहीं आ रही क्या किया जाए। Read Also: Real Tiger Biography: असल में कौन था टाइगर जिस पर बन चुकी हैं 3 फिल्म सीरीज 4. मैडम:- बंटी बेटा यमुना नदी कहं बहती है? बंटी:- जमीन पर मैडम:- नक्शे में बताओ कहां बहती है? बंटी- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा। 5. कमलू ऑफिस में लेट पहुंचा, Boss:- कहां थे अब तक? कमलू:- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था। Boss:- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, कमलू:- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना। Boss बेहोश!