New Funny Jokes: नए-नए फनी जोक्स
Oct 31, 2023, 20:00 IST
Viral Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। हम आपके लिए बड़े ही जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं। इन फनी जोक्स को पढ़ते ही आप आनंदित हो जाएंगें। ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़ने के बद आपकी सारी चींता दुर हो जाएगी। Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule(ब्यूरो): अगर आपका हंसने का मन भी नहीं होगा तो भी मुस्कुरा देंगें। नए-नए फनी जोक्स का आनंद लेने के लिए बनें रहें हमारे साथ। 1.मोटू बस स्टैंड पर छिले बिना केला खा रहा था। एक ताऊ ने कहा: – भाई छिल के तो खाओ, मोटू: – अब छिलने की क्या जरूरत है मुझे मालूम है इसमें केला ही निकलने वाला है। Read Also: New Bus Stand : 50 एकड़ जमीन पर यहां बनने जा रहा नया बस स्टैंड, कब तक बनकर होगा तैयार? 2. सतीश नई-नई शादी के बाद कंफ्यूज हो गया कि, साला बातचीत कैसे शुरू करूं। आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी घर वाली से:– आपके घरवालों को पता तो है ना कि, आज रात आप यही रूकेंने वाली हैं, पति की बात सुनकर पत्नी को चक्कर आ गया।