{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New funny jokes: फनी जोक्स

 
Tranding Funny jokes: फनी जोक्स का मजा लेना है तो जुडिए हमारे साथ। हम आए दिन 15 से 20 फनी जोक्स आपके लिए लेकर आते रहते हैं, आज भी लेकर आए हैं। फनी जोक्स सभी को अच्छे लगते है। काम काज के बाद थकान होना लाजमी है। इसलिए फनी जोक्स पढ़कर चेहरे पर मुकान लाइए और सारी चींता भूल जाइए। Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule(नई दिल्ली): अगर चींता करोगे तो बीमार पड़ जाओगे। हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। जब भी मौका मिले हर रोज खुलकर हंसना चाहिए। अगर खुलकर हंसोगे तो खून का संचार तेज होगा और हार्ट भी ठिक से काम करेगा। इसलिए हंसने से आप हार्ट अटेक जैसी बिमारी से बच सकते हैं। हंसने के लिए तैयार हैं तो आईए हमारे साथ। 1. रानी मक्‍खी की शादी, राजा मच्‍छर से हो गई अगले दिन रानी मक्‍खी बहुत रोईर रानी मक्‍खी की बहन ने पूछा क्‍या हुआ दीदी तो रानी मक्‍खी बोली- मैंने रात को गुड नाइट चला दिया, तेरा जीजा मर गया। Read Also: Good Habits: करोड़पति बनना है तो आज ही डाल लो ये 5 आदतें 2. सर्दी का महिना शुरू हो चुका है 20 नवंबर से पहले अपनी नाक आधार कार्ड से लिंक करवा ले नहीं तो नाक बंद हो सकती है, फिर हमें मत कहना।

Funny Chutkule

3. हमारी टीचर ने सवाल पूछा:-हां तो बच्‍चों बता, शैंपू में बादाम क्‍यों होते हैं? मेरा जवाब:- ताकि बालों को याद रहे उन्‍हें झड़ना नहीं हैं। 4. संता अपने दोस्त बंता से, संता:- यार तू चुनाव क्यों नहीं लड़ तेता। बंता:- तेरी भाभी को लाया था चुनाव करके आज तक लड़ रहा हूं। Read Also: AUS vs SA Live Match: दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरूआत आस्ट्रेलिया के पास फाइनल में जाने का मौका 5. राजू, संस्‍कार तो मुझमें कूट-कूट के भरे हैं लेकिन ज्‍यादा बारीक कुट जाने की वजह से सबको दिखाई नहीं देते हैं, जय हो ज्ञानी बाबा की। 6. शादीशुदा मर्द अपना राशिफल नहीं पढ़ते वो तो चटनी कूटने की आवाज से ही अंदाजा लगा लेते हैं कि उनका दिन कैसा रहेगा।