{"vars":{"id": "112803:4780"}}

OMG 2 Box Office Collection Day 14:ओएमजी 2 का रंग पड़ा फिका,कमाई में 13 वें दिखी गिरावट

 
OMG 2 : ओएमजी 2 अब 13 दिन कमाई के मामले मे हल्की पड़ती नजर आई है। हालांकि इससे पहले फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। गदर 2 और जेलर के बीच जीस प्रकार से ओएमजी 2 फंसी थी, ऐसा लग रहा था कि इन दो बड़ी फिल्मों के बीच अक्षय कुमार की फिल्म दम तोड़ देगी, लेकिन जिस प्रकार से OMG 2 दो बड़ी फिल्मो के बीच से 100 करोड़ की कमाई करते हुए निकली है, ऐसा लगा जैसे तुफान के बीच से हवाई जहाज निकला हो। Dainik Haryana News: OMG 2 Total Box office Collection(चंडीगढ़): ओएमजी 2 ने कमाल कर दिखाया और अक्षय कुमार की सफलता में एक और रिकार्ड जोड़ दिया। ओएमजी 2 काफी जबरदस्त फिल्म बताई गई है। देखने वालों का कहना है कि पैसा वसूल फिल्म है। फिल्म में जितने भी किरदार हैं सब जबरदस्त हैं। अक्षय और पंकज की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। OMG को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। 100 करोड़ तो ओएमजी 2 पहले 10 दिन के अंदर ही कमा चुकी थी। Read Also: Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वद्यिालय में एडमिशन लेने का एक और मौका, चेक करें अपडेट अब तो 150 की और चल पड़ी है। ओएमजी 2 की कमाई में कटौती देखने को मिली है। OMG 2 ने 13 वें दिन 3 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म 123 करोड़ कमा चुकी है। 150 का आंकड़ा अब दूर नहीं है। OMG 2 दो बड़ी फिल्म जेलर और गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी गदर 2 अब 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो जेलर भी 400 के आंकड़े के बेहद करीब है। लेकिन इन दो बड़ी फिल्मो के बीच 100 करोड़ कमाने का अगर कोई जिगरा रखता है तो वो काम किया अक्षय कुमार की OMG के सिकवल ने। Read Also: Gadar 2 Box Office Collection: सनी पाजी निकले गड़ी लेके और 400 करोड़ को पिछे छोड़ आए ऐसा माना जा रहा है कि अगर कोई और फिल्म होती तो दम तोड़ देती। लेकिन तूफानों से लड़ना खिलाड़ी को अच्छे से आता है। और वो खिलाड़ी ने साबित भी कर दिखाया।